Advertisement

कार एक्सीडेंट के बाद आग में 45 मिनट तक फंसी हुई थी हॉलीवुड एक्ट्रेस, रिपोर्ट में हुआ खुलासा

हॉलीवुड एक्ट्रेस Anne Heche को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. 5 अगस्त को ऐनी हेचे का लॉस एंजलिस में एक्सीडेंट हुआ था, जिसमें उनकी गाड़ी में आग लग गई थी. लेटेस्ट रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस आग में ऐनी हेचे तकरीबन 45 मिनट तक फंसी हुई थीं. इसके बाद एक्ट्रेस कोमा में चली गई थीं. 12 अगस्त को ऐनी हेचे ने दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया था.

हॉलीवुड एक्ट्रेस ऐनी हेचे हॉलीवुड एक्ट्रेस ऐनी हेचे
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 8:49 PM IST

हॉलीवुड एक्ट्रेस Anne Heche को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. 5 अगस्त को ऐनी हेचे (Anne Heche) का लॉस एंजलिस में एक्सीडेंट हुआ था, जिसमें उनकी गाड़ी में आग लग गई थी. बताया जा रहा है कि एक्ट्रेस की गाड़ी एक घर में जा टकराई थी, जिसके बाद घर और गाड़ी में आग लग गई थी. लेटेस्ट रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस आग में ऐनी हेचे (Anne Heche) तकरीबन 45 मिनट तक फंसी हुई थीं.

Advertisement

फायर फाइटर्स ने मौके पर पहुंचकर की थी मदद

गुरुवार को NBC4 ने कुछ ऑडियो रिकॉर्डिंग जारी की थी. इसमें लॉस एंजलिस के फायर डिपार्टमेंट की एक्ट्रेस के बारे में बात को सुना जा सकता है. लॉस एंजलिस के मार विस्टा इलाके में ऐनी हेचे (Anne Heche) का एक्सीडेंट हुआ था. डिप्टी चीफ रिचर्ड फील्ड्स ने वेबसाइट से बात करते हुए कहा था, 'भारी आग और धुंए की वजह से गाड़ी में देख पाना और उसके अंदर जा पाना भी मुश्किल था.

रिकॉर्डिंग्स के मुताबिक, लॉस एंजलिस फायर डिपार्टमेंट उस दिन सुबह 11 बजकर एक मिनट पर मदद के लिए पहुंची थी. उन्होंने कुछ सेकंड लगे थे ये समझने में कि गाड़ी के अंदर कोई फंसा हुआ है. हालांकि रिचर्ड फील्ड्स ने इस बात की सफाई देते हुए कहा कि अधिकारी घर की मालकिन लीन मिशेल के बारे में बात कर रहे थे. ना कि ऐनी की.

Advertisement

नशे में थीं ऐनी

11:25 पर फायर फाइटर्स को समझ आया था कि ऐनी हेचे गाड़ी के अंदर हैं. फील्ड्स ने बताया कि ऐनी गाड़ी की ड्राइवर सीट पर नहीं बल्कि पैसेंजर सीट के फ्लोबोअर्ड पर थीं. रिकॉर्ड्स के मुताबिक, 11.49 पर एक्ट्रेस को गाड़ी से बाहर निकाला गया था. उनके शरीर का काफी हिस्सा जल चुका था. लॉस एंजलिस पुलिस डिपार्टमेंट ने ऐनी हेचे के खून की जांच करने के लिए वारंट पाया था. बाद में बताया गया कि एक्सीडेंट के समय एक्ट्रेस कोकीन के नशे में थीं.

नहीं बच पाई ऐनी हेचे की जान

इस खतरनाक एक्सीडेंट के बाद ऐनी हेचे कोमा में चली गई थीं. 11 अगस्त को उनकी टीम ने बताया था कि उनके दिमाग में ऑक्सीजन की कमी के कारण गहरा असर हुआ है और उनका बच पाना मुश्किल है. ऐनी ने काफी पहले इच्छा जताई थी कि वह अपने अंग दान करना चाहती हैं. ऐसे में उन्हें लाइफ सपोर्ट पर रखा गया था, ताकि पता गया जा सके कि वह किसी का मैच हैं या नहीं. 12 अगस्त को ऐनी हेचे ने दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया था.

बेटे ने कोर्ट में डाली अर्जी

ऐनी हेचे के निधन के बाद उनका 20 साल का बेटा होमर लाफून अब उनकी प्रॉपर्टी को पाने की कोशिश कर रहा है. ऐनी ने निधन से पहले कोई वसीहत नहीं बनवाई थी. ऐसे में उनकी अचानक हुई मौत के बाद बेटे ने यह फैसला किया है. होमर ने लॉस एंजलिस के सुपीरियर कोर्ट में अर्जी दायर की है.

Advertisement

होमर को लेकर यह खबर भी आई है कि उन्होंने कोर्ट ने यह भी दरख्वास्त की है कि उन्हें अपने 13 साल के भाई एटलस का लीगल गार्डियन बना दिया जाए. हालांकि, होमर की टीम ने इस खबर को खारिज कर दिया है.

एक्ट्रेस ऐनी हेचे को अपनी हॉलीवुड फिल्म सिक्स डेज, सेवन नाइट्स, वॉलकेनो, द वैनिश्ड जैसी फिल्मों में देखा गया था.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement