Advertisement

एंजलीना जोली ही नहीं हॉलीवुड के ये सेलेब्स भी कर चुके हैं घरेलू हिंसा का सामना

हॉलीवुड की सबसे खूबसूरत और फेमस एक्ट्रेसेज में से एक एंजलीना जोली इन दिनों चर्चा में बनी हुई हैं. एंजलीना को लेकर खबर है कि उन्होंने साल 2016 में अपने पति रहे एक्टर ब्रैड पिट के खिलाफ घरेलू हिंसा करने का आरोप लगाया था और केस दर्ज किया था. लेकिन एंजलीना जोली अकेली ऐसी नहीं हैं, जिन्होंने घरेलू हिंसा का सामना किया है. हॉलीवुड में और भी एक्ट्रेसेज अपनी जिंदगी में ऐसे ही मुश्किल दौर से गुजर चुकी हैं.

एंजलीना जोली, ब्रैड पिट, रिहाना एंजलीना जोली, ब्रैड पिट, रिहाना
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 6:53 AM IST

हिंसा दुनिया में किसी के भी साथ हो और किसी भी तरह की हो, वो गलत ही होती है. इस बात को जानते सब हैं, लेकिन समझते कम ही लोग हैं. हॉलीवुड की सबसे खूबसूरत और फेमस एक्ट्रेसेज में से एक एंजलीना जोली इन दिनों चर्चा में बनी हुई हैं. एंजलीना को लेकर खबर है कि उन्होंने साल 2016 में अपने पति रहे एक्टर ब्रैड पिट के खिलाफ घरेलू हिंसा करने का आरोप लगाया था और केस दर्ज किया था. 

Advertisement

रिपोर्ट्स की मानें तो यह हिंसा ब्रैड ने एंजलीना के साथ उनके प्राइवेट प्लेन में अपने छह बच्चों के सामने की थी. ब्रैड ने ना सिर्फ एंजलीना पर हाथ उठाया था, बल्कि उनपर चिल्लाए और कई भली-बुरी बातें भी उन्हें कही थी. इस बात के सामने आने के बाद से फैंस और सोशल मीडिया यूजर्स काफी चौंक गए हैं. लेकिन एंजलीना जोली अकेली ऐसी महिला नहीं हैं, जिन्होंने घरेलू हिंसा का सामना किया है. हॉलीवुड में और भी एक्ट्रेसेज अपनी जिंदगी में ऐसे ही मुश्किल दौर से गुजर चुकी हैं.

हेली बेरी 

एक्स-मेन, जॉनविक और कैटवुमन जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी फेमस हॉलीवुड एक्ट्रेस हेली बेरी घरेलू हिंसा का सामना कर चुकी हैं. हेली हमेशा से ही घरेलू हिंसा के बारे में खुलकर बात करती आई हैं. उन्होंने कई बार बताया है कि उन्होंने बचपन में अपनी मां को रोज बुरी तरह पिटते देखा था. इतना ही नहीं 2004 में उन्होंने अपने रिश्तों के बारे में भी बड़े खुलासे किए थे. 

Advertisement
हेली बेरी (फोटो सोर्स: रायटर्स)

2004 में न्यूयॉर्क में हुए द मेयर्स फंड बेनिफिट्स इवेंट में स्पीच देते हुए हेली बेरी ने दुनिया को बताया था कि उनके कई ऐसे पार्टनर्स रह चुके हैं जो उनके साथ शारीरिक हिंसा किया करते थे. इतना ही नहीं बेरी ने बताया था कि 1991 में उनके एक्स बॉयफ्रेंड ने उनके सिर पर इतनी जोर से बोतल दे मारी थी कि एक्ट्रेस के कान के पर्दे पर उसका भयंकर असर हुआ और उनकी सुनने की शक्ति 80 प्रतिशत तक चली गई.

रिहाना 

फेमस हॉलीवुड पॉप सिंगर रिहाना ने अपनी जिंदगी में बहुत-सी मुश्किलों का सामना किया है. उनका सबसे खराब रिश्ता रैपर क्रिस ब्राउन के साथ रहा था. 2009 में क्रिस ने रिहाना को अपनी कार से बाहर फेंकने की कोशिश की थी. इतना ही नहीं, उस साल ग्रैमी अवॉर्ड्स से एक रात पहले क्रिस ने रिहाना का सिर अपनी गाड़ी की विंडो में दे मारा था और उनके लगातार मुक्के भी मारे थे.

रिहाना

क्रिस ने कहा था कि घर पहुंचने के बाद वह रिहाना को दोबारा मारेंगे. लेकिन रिहाना के असिस्टेंट ने पुलिस को कॉल कर उन्हें बचा लिया था. इस हरकत के लिए क्रिस ब्राउन को सजा भी हुई थी. रिहाना के चोटिल चेहरे का फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था और उनका हाल देखने की हिम्मत कोई नहीं कर पा रहा था.

Advertisement

चार्लीज थेरॉन

मैड मैक्स एक्ट्रेस चार्लीज थेरॉन ने बचपन में घरेलू हिंसा का सामना किया है. चार्लीज इस बारे में बात कर चुकी हैं कि साउथ अफ्रीका में रहते हुए उनका बचपन कितनी मुश्किलों में बीता है. कई बार उन्हें भयावह चीजों से गुजरना पड़ा था. उनके पिता शराबी थे और उनके साथ मारपीट करते थे.

चार्लीज थेरॉन

ABC को दिए इंटरव्यू में चार्लीज थेरॉन ने बताया था कि एक रात उनके पिता बाहर से शराब पीकर घर आए और बंदूक उठाकर घर के अंदर ही शूटिंग करने लगे थे. चार्लीज की मां ने बदले में उन्हें गोली मार दी थी. इसके बाद चले कोर्ट केस में माना गया था कि एक्ट्रेस की मां ने सेल्फ डिफेन्स में यह किया था. इन सभी बातों का बुरा असर चार्लीज थेरॉन पर हुआ था. 

क्रिस्टीना एगुइलेरा

हॉलीवुड की फेमस सिंगर क्रिस्टीना एगुइलेरा ने भी अपने बचपन में घरेलू हिंसा को होते देखा है. उनके घर और एरिया में घरेलू हिंसा आम बात थी. ऐसे में उन्होंने बचपन में अपने पिता के हाथों मां को पिटते देखा था. लेकिन सिर्फ मां को ही क्रिस्टीना के पिता नहीं मारा करते थे. यह सब सिंगर के साथ भी होता था. 

क्रिस्टीना एगुइलेरा

क्रिस्टीना एगुइलेरा की मां ने एक इंटरव्यू में बताया था कि एक बार चार साल की क्रिस्टीना उनके पास आई थी और उनके गाल से खून बह रहा था. ऐसे में जब उन्होंने नन्हीं क्रिस्टीना से पूछा क्या हुआ. तो उन्होंने बताया था कि पिता को सोना था और वह शोर मचा रही थीं तो बदले में पिता ने उन्हें मारा.

Advertisement

टायलर पेरी 

सिर्फ महिलाएं ही घरेलू हिंसा का शिकार नहीं होती है. यह अगर लोग नहीं मानते तो मान लेना चाहिए. कई मर्दों को भी अपनी जिंदगी में इससे गुजरना पड़ा है. हॉलीवुड के फेमस एक्टर टायलर पेरी भी उनमें से एक हैं. टायलर का नाम एमिट पेरी जूनियर हुआ करता था जिसे उन्होंने अपने पिता से नाता तोड़ने के लिए बदला था. टायलर के पिता शराबी थे, जिसकी वजह से उनका बचपन दर्दनाक बीता. पेरी ने बताया था कि उनके पिता का हर बात पर जवाब उन्हें मारना-पीटना ही होता था. 

टायलर पेरी

टायलर पेरी के बचपन में उनके साथ सिर्फ मारपीट ही नहीं हुई. जब वह 10 साल के थे तब उनकी मां के एक दोस्त ने उनका यौन शोषण भी किया था. उनकी दादी ने एक बार उन्हें ammonia से नहला दिया था ताकि उनकी एलर्जी खत्म हो जाए. पीपल मैगजीन एक साथ बातचीत में पेरी ने कहा था कि एक चीज जो उन्होंने जिंदगी में सीखी है, वो है उन लोगों को माफ कर देना जिन्होंने उन्हें दुख पहुंचाया है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement