Advertisement

रेत के टीले, गहरी खाई, खतरनाक सफर में मशहूर एक्टर Will Smith, ज्वालामुखी से होगा सामना

इस ट्रेलर में एक्टर को धरती के कई खतरनाक और कभी ना देखी जगहों पर जाते देखा जा सकता है. ट्रेलर में विल सक्र‍िय ज्वालामुखी के सामने खड़े कह रहे हैं- हमें हेलमेट की जरूरत है क्योंकि ये वॉल्केनो (ज्वालामुखी) अंगारे फेंक रहा है.

विल स्म‍िथ विल स्म‍िथ
aajtak.in
  • नई द‍िल्ली ,
  • 28 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 4:44 PM IST
  • Welcome to Earth का ट्रेलर रिलीज
  • विल स्म‍िथ करेंगे पृथ्वी की अनदेखी जगहों को एक्सप्लोर
  • सक्र‍िय ज्वालामुखी के सामने नजर आए एक्टर

हॉलीवुड स्टार विल स्म‍िथ को रील लाइफ में तो खतरनाक से खतरनाक स्टंट करते देखा गया है, पर अब रियल लाइफ में एक्टर इनका सामना करेंगे. नेशनल ज्योग्राफ‍िक चैनल ने विल के एक एडवेंचरस डॉक्यूमेंट सीरीज 'Welcome To Earth' का ट्रेलर रिलीज किया है. 

इस ट्रेलर में एक्टर को धरती के कई खतरनाक और कभी ना देखी जगहों पर जाते देखा जा सकता है. ट्रेलर में विल सक्र‍िय ज्वालामुखी के सामने खड़े कह रहे हैं- हमें हेलमेट की जरूरत है क्योंकि ये वॉल्केनो (ज्वालामुखी) अंगारे फेंक रहा है. ट्रेलर में सक्र‍िय ज्वालामुखी के मुहाने, रेत के टीले, गहरी खाई, सबमर‍ीन में बैठ समंदर का नजारा, अंधेरे गुफा समेत कई अद्भुत नजारें हैं. 

Advertisement

बर्थडे केक काटते हुए हॉलीवुड सेलेब निकोल रिची के बालों में लगी आग, वायरल हुआ वीडियो

दिसंबर में होगी रिलीज 

विल कहते हैं- 'मैंने बेस्ट मॉर्डन डे एक्सप्लोरर्स को कहा कि मुझे धरती के छोर पर ले जाओ, तो वो कहते हैं हम इससे आगे आपको ले जाएंगे. हमें लगता है कि हम अपने ग्रह को जानते हैं पर यह अभी भी राज से भरा है. अगर आप सही जगह सही इंसान के साथ जाएंगे तो आपको इसका हिंट मिल जाएगा.' यह डॉक्यूमेंट सीरीज डिज्नी हॉस्ट स्टार पर दिसंबर में रिलीज की जाएगी. 

इस दर्दनाक तकलीफ से गुजर रही थीं अमेरिकन स्टैंडअप कॉमेडियन, सर्जरी के बाद निकलना पड़ा गर्भाशय

मेन इन ब्लैक फ्रेंचाइजी के हीरो हैं विल स्मिथ 

वहीं बात करें विल स्म‍िथ के प्रोफेशनल फ्रंट की, तो एक्टर को मेन इन ब्लैक, एनेमी ऑफ द स्टेट, अली, मेन इन ब्लैक 2 & 3, बैड बॉयज 2, हिच, द पर्सुइट ऑफ हैपीनेस, द कराटे किड, सुसाइड स्क्वाड, अलादीन समेत कई शानदार फिल्मों में देखा गया है. 

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement