Advertisement

हॉरर फिल्म M3GAN की किलर डॉल के पीछे है ये 12 साल की बच्ची, यूं कंपाई दर्शकों की रूह

फिल्म मेगन की कहानी एक जेमा नाम की महिला और उसकी भतीजी के बारे में है. जेमा एक रोबॉटिस्ट है. वो अपनी अनाथ हो चुकी भतीजी कैडी का ध्यान रखने के लिए एक रोबॉट डॉल बनाती है. बाद में खुद से सबकुछ सीखने वाली रोबॉट मेगन बागी हो जाती है और अपने रास्ते में आने वाले हर इंसान को मौत के घाट उतारने लगती है.

हॉरर फिल्म M3GAN की किलर डॉल, एक्ट्रेस एमी डोनाल्ड हॉरर फिल्म M3GAN की किलर डॉल, एक्ट्रेस एमी डोनाल्ड
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 6:43 AM IST

एनाबेल को भूल जाओ अब सिनेमा की दुनिया में नई किलर डॉल आ गई है, जो लगातार दर्शकों की रूह कंपा रही है. हॉरर फिल्म M3GAN की किलर डॉल मेगन ने हॉरर फिल्म लवर्स की जिंदगी में मानों बहार ला दी है. मेगन आपकी नई बेस्ट फ्रेंड और इंसानों का सबसे बुरा सपना है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस खतरनाक डॉल को हाई टेक AI टेक्नोलॉजी से बनाया गया है और असल में मेगन के खूंखार रूप के पीछे है एक 12 साल की बच्ची है? आइए हम बताते हैं.

Advertisement

फिल्म मेगन की कहानी एक जेमा नाम की महिला और उसकी भतीजी के बारे में है. जेमा एक रोबॉटिस्ट है. वो अपनी अनाथ हो चुकी भतीजी कैडी का ध्यान रखने के लिए एक रोबॉट डॉल बनाती है. मेगन, कैडी के साथ अच्छी दोस्ती रखती हैं. लेकिन वो दिन भी आता है जब खुद से सबकुछ सीखने वाली रोबॉट मेगन बागी हो जाती है और अपने रास्ते में आने वाले हर इंसान को मौत के घाट उतारने लगती है.

कौन है मेगन का रोल करने वाली बच्ची?

पर्दे पर डरावनी मेगन का रोल न्यूजीलैंड की 12 साल की एक्टर एमी डोनाल्ड (Amie Donald) ने निभाया है. M3GAN के साथ ही एमी ने अपना फिल्मी डेब्यू किया है और उनकी परफॉरमेंस कर चर्चे हर तरफ हो रहे हैं. फिल्म मेगन के हिट होने के साथ ही एमी दुनियाभर में फेमस हो गई हैं. खासकर उनके डांस को काफी पसंद किया जा रहा है. 

Advertisement

एमी डोनाल्ड, न्यूजीलैंड की रहने वाली हैं. एक्टर होने के सह-साथ वो एक फेमस और बढ़िया डांसर भी हैं. मेगन का रोल निभाने के लिए एमी ने अपने डांस टैलेंट की मदद ली. साथ ही उन्होंने अपने स्टंट भी खुद परफॉर्म किए हैं. मेगन, एक्टिंग की दुनिया में एमी डोनाल्ड का पहला कदम है.

एक इंटरव्यू में एमी डोनाल्ड बताती हैं कि उनकी डांस टीचर ने कुछ ये डांस दिखाया था, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. फिल्म मेगन में किलर डॉल नाचते हुए अपने शिकार के पास जाकर उसे मौत के घाट उतारती है. एक इंटरव्यू में एमी डोनाल्ड से पूछा गया कि मेगन की कौन-सी बात दर्शकों को डरा रही है. इसपर एमी हंसते हुए कहती हैं- उसकी आंखें. ये तब ज्यादा डरावनी लगती हैं जब वो आपको देखते हुए नाचने लगे और आपके पास आए.

कैसे मेगन को दिखाया गया असली?

डायरेक्टर Gerard Johnstone ने इस फिल्म को बनाया है. मेगन को असली दिखाने के बारे में वो कहते हैं कि एक डरावने किरदार को बनाने के लिए सबसे पहले आपको खुद मानना पड़ता है कि वो असली है. ऑस्कर नॉमिनेटेड Adrien Morot और Kathy Tse ने अपने Morot FX Studios तले इस डॉल को डिजाइन किया. WETA वर्कशॉप ने रोबॉट के और भी डिजाइन दिए थे, जिनकी कीमत रिपोर्ट्स के मुताबिक, 12 मिलियन डॉलर यानी लगभग 99 करोड़ रुपये थी. 

Advertisement

Johnstone बताते हैं कि Morot ने असली डॉल बनाई थी, लेकिन सभी को लगता है कि ये CGI से बनी है. अगर हम ऐसा करते तो हमारा चार गुना ज्यादा खर्च होता. कोविड के समय में इस फिल्म पर काम हुआ. ऐसे में ये प्रोजेक्ट कनाडा से न्यूजीलैंड तक पहुंचा. मेगन डॉल को फुल साइज में बनाने के लिए इसके 2डी और 3डी मॉडल भी तैयार किए गए थे. डॉल के किरदार को बनाने में टीम बर्टन से बार्बी डॉल तक से प्रेरणा ली गई.

डायरेक्टर बताते हैं कि उन्होंने फिल्म की शूटिंग के लिए काफी तरीके आजमाए थे. वो कहते हैं कि उन्होंने अलग-अलग लाइफ साइज M3GAN डॉल्स का इस्तेमाल किया. इसके अलावा उन्होंने animatronic, पपेट, पोजेबल और स्टंट आर्टिस्ट और एक्ट्रेस एमी डोनाल्ड के साथ भी काम किया. उन्होंने इस बात पर ध्यान दिया कि कठपुतली की तरह मेगन के हाथ-पैर चलाना उसे इंसान जैसा नहीं दिखाता. ऐसे में फैसला किया गया कि जब तक उसे हिलने की जरूरत नहीं है, वो अपनी जगह पर बनी रहे. वो सिर्फ अपनी नजरों से बहुत कुछ बयां कर सकती है. 

फिल्म मेगन भारतीय सिनेमाघरों में 13 जनवरी को रिलीज हुई थी. विदेशों में ये फिल्म जमकर धूम मचा रही है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement