Advertisement

शाही परिवार की शाही शादी, जानें भारत देगा सांड का तोहफा

जब सभी रॉयल जोड़े के उपहार की तैयारियों में लग गए हैं, तो ऐसे में भारत पीछे कैसे रह सकता है. इस रॉयल वेडिंग में भारत नए जोड़े को तोहफे में सांड देनेवाला है.

शाही शादी शाही शादी
प्रज्ञा बाजपेयी
  • ,
  • 18 मई 2018,
  • अपडेटेड 1:37 PM IST

ब्रिटेन के राजकुमार प्रिंस हैरी 19 मई को अपनी मंगेतर मेगन मार्केल के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. इस शाही शादी में बस एक दिन बाकी रह गया है. इस शादी की चर्चा दुनियाभर में हो रही है. जब सभी रॉयल जोड़े की शादी में दिए जाने वाले उपहार की तैयारियों में लग गए हैं, तो ऐसे में भारत पीछे कैसे रह सकता है. इस रॉयल वेडिंग में भारत नए जोड़े को तोहफे में सांड देने वाला है.

Advertisement

इस सांड का नाम मैरी- 'द इंडियन बुल' है, जिसे फिलहाल महाराष्ट्र के एक सेंचुरी में रखा गया है. प्रिंस हैरी और मेगन के नाम को जोड़कर उनके सम्मान में इस सांड का नाम मैरी रखा गया है. दरअसल, पेटा (PETA) भारत की तरफ से ये एक अनोखा तोहफा होगा.  क्योंकि प्रिंस हैरी और मेगन दोनों ही पशु प्रेमी हैं और उनका पशु प्रेम किसी से भी नहीं छुपा है. बता दें कि पेटा पशु अधिकारों के लिए काम करने वाली संस्था है.

फिलहाल सर्दी का मौसम होने के कारण मैरी को अभी लंदन नहीं भेज सकते. इसलिए उसकी तस्वीर को खूबसूरत से फ्रेम में जड़कर लंदन भेजा जाएगा और प्रिंस हैरी की शादी का ये तोहफा सच में बेहद खास होगा.

 पेटा ने बताया कि ये सांड उन्हें बहुत कमजोर और जख्मी हालत में मिला था. तब जानवरों के हित में काम करने वाली संस्था पेटा ने इसे गोद लिया था. पेटा ने इसकी अच्छे से देखभाल की और अब ये पूरी तरह से स्वस्थ है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement