Advertisement

अली फजल की 'विक्टोरिया एंड अब्दुल' ऑस्कर रेस से हुई बाहर

भारतीय अभिनेता अली फजल और हॉलीवुड अभिनेत्री जूडी डेंच अभिनीत फिल्म 'विक्टोरिया एंड अब्दुल' 90वें एकेडमी अवॉर्ड्स नहीं जीत सकी.

'विक्टोरिया एंड अब्दुल' 'विक्टोरिया एंड अब्दुल'
ऋचा मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 05 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 9:39 AM IST

भारतीय अभिनेता अली फजल और हॉलीवुड अभिनेत्री जूडी डेंच अभिनीत फिल्म 'विक्टोरिया एंड अब्दुल' 90वें एकेडमी अवॉर्ड्स नहीं जीत सकी. फिल्म दो श्रेणियों में नामांकित हुई थी. सर्वश्रेष्ठ कॉस्ट्यूम डिजाइन के लिए कोंसोलेटा बॉयल और मेकअप व हेयरस्टाइल के लिए डेनियल फिलिप्स और लू शेपर्ड नामित हुए थे.

सर्वश्रेष्ठ कॉस्ट्यूम डिजाइन का अवॉर्ड फिल्म 'फैंटम' के लिए मार्क ब्रिजेस ने जीता और मेकअप व हेयरस्टाइल का अवॉर्ड फिल्म 'डार्केस्ट आवर' के लिए कजुहिरो सुजी, डेविड मैलिनोवस्की और लूसी सिबिक को मिला. ये पुरस्कार अभिनेत्री इवा मैरी सेंट ने पेश किए. वह 1955 में फिल्म 'ऑन द वाटरफ्रंट' के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का ऑस्कर जीत चुकी हैं. 

Advertisement

वाइन का ग्लास लिए ऑस्कर अवॉर्ड समारोह में पहुंची ये एक्ट्रेस

स्टीफन फ्रीयर्स निर्देशित 'विक्टोरिया एंड अब्दुल' श्राबानी बासु के उपन्यास पर आधारित है. फिल्म में विक्टोरिया का किरदार जूडी डेंच ने और अब्दुल का किरदार अली फजल ने निभाया है.

अली फजल की रिचा संग सेल्फी वायरल

90वें ऑस्कर्स अवॉर्ड समारोह से पहले प्री-ऑस्कर्स पार्टी रखी गई थी. इस पार्टी में तमाम मशहूर हॉलीवुड सितारों ने शि‍रकत की. ऑस्कर्स की प्री-बैश पार्टी में बॉलीवुड एक्टर अली फजल और रिचा चड्ढा भी पहुंचे. पार्टी के दौरान अली फजल ने रिचा संग एक सेल्फी क्लिक की. इस सेल्फी को जैसे ही एक्टर ने इंस्टाग्राम पर अपलोड किया तो उन्होंने जो देखा उसका उन्हें बिलकुल अंदाजा नहीं था. अली की ये सेल्फी वायरल हो गई है. दरअसल, अली फजल और रिचा की ये सेल्फी फोटो बॉम्बिंग का शि‍कार हो गई. उनकी इस सेल्फी में ऑस्कर विनर एक्टर लियोनार्डो डि कैप्रियो नजर आ रहे हैं. अली फजल ने इस सेल्फी को पोस्ट करते हुए कहा भी कि ये सेल्फी प्री-प्लांड नहीं थी. लियोनार्डो और बाकी बड़े स्टार्स का बैकग्राउंड में दिखना महज एक इत्तेफाक है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement