Advertisement

फ्रेंड्स सीरीज की एक्ट्रेस जेनिफर और कर्टनी में दिखा याराना, पूल खेलते वीडियो वायरल

फ्रेंड्स शो की कास्ट में शामिल जेनिफर एनिस्टन और कर्टनी कॉक्स की दोस्ती भी किसी से छिपी नहीं है. ऑन स्क्रीन की तरह ही दोनों की ऑफ स्क्रीन जोड़ी भी शानदार है. हाल ही में दोनों का एक नया वीडियो सामने आया है जो इस बात का सबूत भी है कि दोनों आज भी पक्की दोस्त हैं.

जेनिफर एनिस्टन जेनिफर एनिस्टन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 4:37 PM IST

देश ही नहीं बल्कि दुनियाभर के लोगों के बीच 90s का सीरियल फ्रेंड्स काफी पॉपुलर है. आज भी लोग इसके पुराने सीजन्स को देखना पसंद करते हैं और उन दिनों में खो जाते हैं जब इस सीरीज का अलग ही जलवा हुआ करता था. फ्रेंड्स सीरीज की कास्ट भी लोगों के बीच बहुत पॉपुलर है. सीरीज की कास्ट में आपस में भी बहुत जुड़ाव है और वक्त-वक्त पर स्टार्स रियूनियन करते रहते हैं. शो की कास्ट में शामिल जेनिफर एनिस्टन और कर्टनी कॉक्स की दोस्ती भी किसी से छिपी नहीं है. ऑन स्क्रीन की तरह ही दोनों की ऑफ स्क्रीन जोड़ी भी शानदार है. हाल ही में दोनों का एक नया वीडियो सामने आया है जो इस बात का सबूत भी है. 

Advertisement

सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिसमें फ्रेंड्स सीरीज की एक्ट्रेस जेनिफर एनिस्टन और कर्टनी कॉक्स पूल गेम का मजा लेती नजर आ रही हैं. वीडियो की शुरुआत में जहां कर्टनी चीयर करती नजर आ रही हैं जबकी वीडियो के अधिकतर पार्ट में जेनिफर एनिस्टन पूल स्टिक और बॉल के साथ संघर्ष करती नजर आ रही हैं. गेम के दौरान उनकी फ्रस्टेशन साफ देखी जा सकती है. चाहें जो भी हो दोनों ही दोस्तों के बीच की शानदार बॉन्डिंग इस वीडियो के जरिए जरूर देखने को मिल रही है.

मिर्जापुर 2 की रिलीज डेट रिवील, इस महीने आएगा पंकज त्रिपाठी-अली फजल का शो 


रिया-महेश भट्ट की व्हाट्सएप चैट आई सामने, खुद तोड़ा था सुशांत संग रिश्ता!
 

जेनिफर ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर शेयर किया वीडियो

जेनिफर ने खुद इंस्टाग्राम पर ये वीडियो शेयर किया है जिसमें वे कर्टनी संग पूल गेम का आनंद लेती नजर आ रही हैं. वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है- जब आप के दोस्त आपको अलग से इरिटेट करते हैं और शांति से पूल नहीं खेलने देते. बता दें कि फैन्स द्वारा वीडियो को खूब पसंद किया जा रहा है और इसे शेयर करने के 12 घंटे अंदर ही  71 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. फ्रैंड्स सीरीज का पहला सीजन साल 1994-95 में शुरू हुआ था. इसके कुल 10 सीजन आए. फ्रेंड्स का 10वां सीजन साल 2003-04 को रिलीज किया गया. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement