Advertisement

Jennifer Lopez को मां ने पीटा, हुईं शोषण का श‍िकार, सामने आए चौंकाने वाले सच

नेटफ्लिक्स पर रिलीज हाफटाइम डॉक्यूमेंट्री जेनिफर लोपेज की जिंदगी पर आधारित है. इस डेढ़ घंटे की डॉक्यूमेंट्री में एक्ट्रेस कम सिंगर की पर्सनल लाइफ से जुड़े कई खुलासे किए गए हैं, जिन्हें जानकर आप चौंक जाएंगे.

Jennifer Lopez Jennifer Lopez
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 20 जून 2022,
  • अपडेटेड 4:12 PM IST
  • फेमस सिंगर-एक्ट्रेस हैं जेनिफर लोपेज
  • नेटफ्लिक्स की डॉक्यूमेंट्री हाफटाइम में किए कई खुलासे

अमेरिकन सिंगर एक्ट्रेस और डांसर जेनिफर लोपेज की दुनियाभर में जबरदस्त फैन फॉलोइंग है. 52 साल की जेनिफर आज भी जब स्टेज पर परफॉर्म करती हैं तो दमदार एनर्जी से भरपूर होती हैं. जेनिफर के म्यूजिक का हर कोई फैन हैं. वैसे तो जेनिफर अकसर ही चर्चा में रहती हैं, लेकिन इस बार उनके सुर्खियों में आने की वजह कुछ और ही है. जेनिफर की निजी जिंदगी पर बनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म हाफटाइम नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो गई है. इस फिल्म के रिलीज होते ही फैन्स के बीच तहलका से मच गया है. 

Advertisement

डेढ़ घंटे की इस हाफटाइम मूवी में जेनिफर की जिंदगी से जुड़े कई खुलासे हुए हैं, उनके बचपन से लेकर अब तक की हर डीटेल्स इस डॉक्यूमेंट्री में मौजूद है. जेनिफर को स्टारडम यूं ही हासिल नहीं हुआ है, इसके पीछे कितनी मेहनत, कितना दर्द छुपा है, ये डॉक्यूमेंट्री ऐसी ही कुछ कहानी कहती है. 

डिप्रेशन का शिकार हुई जेनिफर
हाफटाइम फिल्म के मुताबिक मीडिया ने भी जेनिफर की पर्सनल लाइफ में बेहिसाब दखल दिया है. एक्ट्रेस के ऊपर जहां जोक्स बनना आम बात थी वहीं अमेरिकन मीडिया भी उनके ऊपर रेसिज्म कमेंट्स कर रही थी. जेनिफर कहती हैं, 'साल 2000 का वो दौर किसी शोषण से कम नहीं था. मैं डिप्रेस्ड हो जाती थी, कई बार मुझे लगता था सब छोड़ दूं. क्विट कर दूं सब. मैं कौन हूं, मेरा खुद पर से विश्वास उठ जाता था.' 

Advertisement
बेन एफ्लेक जेनिफर लोपेज

पहले किया मां का मर्डर, फिर कनाडा के प्रधानमंत्री को मारने की तैयारी, चौंकाने वाला खुलासा

डॉक्यूमेंट्री में जेनिफर के मंगेतर बेन एफ्लेक कहते हैं कि 'मैं उससे कहता था कि यह सब तुम्हें परेशान नहीं करता है? जिसपर जेनिफर कहती कि, क्या करूं मैं एक लैटिना हूं, एक महिला हूं. मुझे इसकी पूरी उम्मीद है. हां, मगर फिर भी आपको उम्मीद रहती है कि लोग आपसे अच्छा बर्ताव करें.'

जेलो ने झेला रेसिज्म
हाफटाइम नाम की इस डॉक्यूमेंट्री में जेनिफर के साथ 2020 में हुई उस घटना का भी जिक्र है, जिसमें उनके साथ नस्लवादी और बेरुखा बर्ताव किया गया था. जिमी किमेल ने कैसे उनके साथ बुरा बर्ताव किया और एक बेकार सवाल कर उनका अपमान किया, वहीं कॉनन ओ'ब्रायन ने जेनिफर पर बेकार के खर्चों को लेकर रेसिज्म जोक मारा था. ग्रैमी अवॉर्ड्स में जेनिफर के पहने ग्रीन ड्रेस का मजाक बनते भी दिखाया गया था, वहीं उनके बट को लेकर भी जोक मारा गया था. जेलो कहती हैं कि उनके मोटापे और उम्र का मजाक बनाना ऐसा था 'जैसे मैं एक पंच लाइन की तरह हूं, इंसान नहीं.'

Tom Hanks की पत्नी को फैन ने दिया धक्का, एक्टर ने खोया आपा, पब्लिक प्लेस में चिल्ला पड़े- पीछे हटो

Advertisement

शकीरा के साथ डांस नहीं करना चाहती थीं
सुपर बाउल 2020 में शकीरा के साथ जेनिफर डांस नहीं करना चाहती थीं. जेनिफर मानती हैं कि ये एक स्टूपिड आइडिया था. हालांकि स्टेज पर दोनों सिंगर्स की जुगलबंदी ने तहलका मचा दिया था. जेनिफर कहती हैं, 'हमारे पास 6 मिनट हैं, उसी में हमें अपने-अपने गानों पर बेस्ट परफॉर्मेंस देना है, मेरे हिसाब से ये बेकार काम था.' 

शकीरा जेनिफर लोपेज

 

बुरा बीता जेनिफर का बचपन
डॉक्यूमेंट्री में जेनिफर के बचपन पर भी कई बड़े खुलासे हुए हैं. फिल्म में बताया गया है कि जेनिफर के मां के साथ रिश्ते अच्छे नहीं थे. मां लुपे रोड्रिगेज जेनिफर की खूब पिटाई किया करती थी. डांस से जेनिफर को काफी लगाव था, जिस वजह से उनका पढ़ाई में खास ध्यान नहीं लगता था. इस बात पर मां ने जेनिफर की काफी पिटाई की थी और साफतौर पर कह दिया था कि इस घर में रहना है तो पढ़ाई करो. जेनिफर की एक रात मां से बेहद खतरनाक लड़ाई हुई थी. डॉक्यूमेंट्री जेनिफर की मां अपनी सफाई में कहती हैं कि 'मैं बस इतना कहूंगी कि मैं एक परफेक्ट मां नहीं थी, जो किया दिल से अपने बच्चों की भलाई के लिए किया.'

और पढ़ें

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement