Advertisement

डिप्रेशन और ड्रग्स पर खुलकर बोले जॉनी डेप, 3 रातों तक चला इंटरव्यू

'पाइरेट्स ऑफ द कैरेबियन' के स्टार जॉनी डेप ने एक इंटरव्यू में डिप्रेशन, पैसों और ड्रग्स पर खुलकर बात की.

जॉनी डेप (Picture: Reuters) जॉनी डेप (Picture: Reuters)
स्वाति पांडे
  • नई दिल्ली,
  • 23 जून 2018,
  • अपडेटेड 5:46 PM IST

'पाइरेट्स ऑफ द कैरेबियन' के स्टार जॉनी डेप ने एक इंटरव्यू में डिप्रेशन, पैसों और ड्रग्स पर खुलकर बात की. अपनी पत्नी अंबर हर्ड से तलाक के बाद वो डिप्रेशन में चले गए थे और ड्रग्स लेने लगे थे. जॉनी ने यह इंटरव्यू रोलिंग स्टोन को दिया है, जो तीन रातों तक चला था.

वेबसाइट से बात करते हुए उन्होंने कहा- आप यहां सच सुनने आए हैं? यह विश्वासघात से भरा हुआ है. यह कहते हुए वो इमोशनल हो गए. उन्होंने बताया कि वो अब अपने बच्चे के लिए लड़ रहे हैं. उन्होंने कहा- मेरे बेटे को स्कूल में बच्चों से यह सुनना पड़ता है कि कैसे उसके पापा सारे पैसे हार गए.

Advertisement

ट्रंप की हत्या का सुझाव देकर विवादों में फंसे जॉनी डेप

जॉनी ने बताया कि उनके करीबियों ने उन्हें अंबर हर्ड से शादी करने के लिए मना किया था, लेकिन उन्होंने सबको नजरअंदाज करके उनसे शादी कर ली थी. 2016 में हुए तलाक के बाद वो डिप्रेशन में चले गए थे.

उन्होंने कहा- तलाक के बाद मैं दर्द झेल नहीं पा रहा था. मैं समझने की कोशिश कर रहा था कि मैंने ऐसा क्या किया है कि मेरे साथ ऐसा हो रहा है. मैं सबके साथ अच्छे से बात करने की, सबकी मदद करने की कोशिश कर रहा था. सच्चाई मेरे लिए सबसे ज्यादा अहम है. फिर भी मेरे साथ ऐसा हुआ.

जॉनी ने ड्रग्स पर बात करते हुए कहा- वो थोड़ी arsenic या strychnine का बना होता है. आप या तो मुस्कुराना चाहते हैं या खुश रहना चाहते हैं.

Advertisement

हॉलीवुड एक्ट्रेस जॉनी डेप को हो सकती है 10 साल की जेल

पैसों की बर्बादी के बारे में उन्होंने कहा कि उनकी मैनेजमेंट कंपनी ने उनके पैसे बर्बाद किए. उन्होंने बताया- मुझे कुछ भी साइन करना होता था तो मैं बिना देखे करता था क्योंकि मुझे इन पर विश्वास था, लेकिन उन्होंने मुझे धोखा दिया. अब मैं बिना देखे कुछ साइन नहीं करता.

जॉनी ने बताया कि वो एक फ्रेंच बुक पर फिल्म डायरेक्ट करना चाहते हैं. उन्होंने कहा- यह किताब एक शख्स के बारे में है, जो अपनी पत्नी और सबकुछ खोकर एक सीनियर सिटिजन होम में चला जाता है. इसका नाम Happier Days है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement