Advertisement

Johnny depp ने जीता मानहानि केस, एक्स वाइफ Amber Heard को देने पड़ेंगे 1 अरब 16 करोड़ रुपये

Johnny Depp Vs Amber Heard: हॉलीवुड स्टार जॉनी डेप और एम्बर हर्ड की कानूनी लड़ाई में जूरी ने अपना फैसला सुना दिया है. जूरी ने एम्बर को मानहानि का दोषी करार देते हुए 10 मिलियन डॉलर क्षतिपूर्ति और 5 मिलियन डॉलर दंडात्मक हर्जाने का भुगतान करने का आदेश दिया है.

जॉनी डेप ने एम्बर हर्ड पर मानहानि का केस किया था जॉनी डेप ने एम्बर हर्ड पर मानहानि का केस किया था
नलिनी शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 02 जून 2022,
  • अपडेटेड 11:00 AM IST
  • एम्बर हर्ड को देनी होगी 10 मिलियन डॉलर की क्षतिपूर्ति
  • जूरी ने एम्बर पर लगाया 5 मिलियन डॉलर दंडात्मक हर्जाना

Johnny Depp Vs Amber Heard: हॉलीवुड स्टार जॉनी डेप और उनकी एक्स वाइफ एम्बर हर्ड के बीच चल रहे मानहानि के केस पर फैसला आ गया है. जॉनी डेप ने यह केस जीत लिया है. अब उनको 15 मिलियन डॉलर का मुआवजा डेप को देना होगा. लंबी बहस, गवाहियों और घंटों विचार-विमर्श के बाद मामले की सुनवाई कर रही सात जजों की बेंच ने फैसला सुना दिया.

Advertisement

जूरी ने एम्बर हर्ड को आदेश दिया है कि वे 10 मिलियन डॉलर की क्षतिपूर्ति और 5 मिलियन डॉलर के दंडात्मक हर्जाने का भुगतान करें. जूरी ने अपने फैसले में कहा है कि जॉनी डेप ये साबित करने में सफल रहे कि एम्बर ने उन्हें बदनाम किया.

ये भी पढ़ेंThreesome से फिजीकल टॉर्चर तक खुलासे, Johnny Depp-Amber Heard का क्या है पूरा विवाद  

जूरी ने एम्बर के साथ ही जॉनी डेप को भी मानहानि के कुछ मामलों में दोषी करार दिया है. जूरी ने एम्बर हर्ड के काउंटर सूट में मानहानि के कुछ मामलों में जॉनी डेप को दोषी करार देते हुए दो मिलियन डॉलर के मुआवजे का भुगतान करने के आदेश दिए हैं. सात सदस्यीय जूरी ने अंतिम फैसले पर पहुंचने से पहले तीन दिन तक गहन विचार-विमर्श किया.

ये भी पढ़ें1100 करोड़ से ज्यादा है Johnny Depp की नेट वर्थ, बॉडीगार्ड को देते हैं करोड़ों रुपये

Advertisement

जूरी के फैसला सुनाते ही जॉनी डेप के समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई. जॉनी डेप के समर्थक उस भवन के बाहर बड़ी तादाद में इकट्ठे हो गए, जहां जूरी अपना फैसला सुना रही थी. जूरी की ओर से एम्बर हर्ड को जॉनी डेप के मानहानि मामले में दोषी करार दिए जाने की खबर जैसे ही बाहर आई, हॉलीवुड सुपरस्टार के समर्थक जश्न में डूब गए. जॉनी डेप के समर्थकों ने जूरी हाउस के बाहर जश्न मनाना शुरू कर दिया.

छह हफ्ते में सौ घंटे गवाही

जॉनी डेप और एम्बर हर्ड की हाईप्रोफाइल कानूनी लड़ाई के दौरान पिछले छह हफ्ते में कई गवाहों के बयान जूरी के सामने दर्ज किए गए. पिछले छह हफ्ते में सौ घंटे से अधिक समय तक गवाहियां हुईं. लंबी गवाहियां और घंटों बहस हुई. जूरी के सात सदस्यों ने भी पिछले तीन दिन में घंटों विचार-विमर्श किया और इसके बाद जूरी फैसले पर पहुंची.

कैसे हुई विवाद की शुरुआत

जॉनी डेप और एम्बर हर्ड के बीच इस हाईप्रोफाइल कानूनी लड़ाई का आगाज साल 2018 में प्रकाशित एक लेख से हुआ था. जॉनी डेप की पूर्व पत्नी एम्बर ने साल 2018 में एक समाचार पत्र के लिए लेख लिखा था जिसमें उन्होंने खुद को घरेलू हिंसा का शिकार बताया था. इस लेख के प्रकाशित होने के बाद जॉनी डेप ने एम्बर के खिलाफ मानहानि का केस कर दिया.

Advertisement

2017 में अलग हो गए थे जॉनी और एम्बर

जॉनी डेप और एम्बर हर्ड की कानूनी लड़ाई के दौरान उनकी निजी जिंदगी से जुड़े कई चौंकाने वाले खुलासे हुए. गौरतलब है कि जॉनी डेप और एम्बर हर्ड ने साल 2015 में शादी की थी. दो हॉलीवुड स्टार्स की शादी का ये बंधन लंबा नहीं चल सका और दोनों साल 2017 में अलग हो गए थे. दो साल लंबी शादी टूटने के एक साल बाद एम्बर ने अखबार में लेख लिखा और मामला कोर्ट जा पहुंचा.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement