Advertisement

Johnny Depp फिर पहुंचे कोर्ट, एम्बर हर्ड को मानहानि के 2 मिलियन डॉलर पर किया काउंटर

जॉनी डेप और एम्बर हर्ड का मानहानि मुकदमा दुनिया भर में चर्चा का मुद्दा रहा. अंत में फैसला देते हुए कोर्ट ने एम्बर को 10 मिलियन डॉलर मुआवजा भरने के लिए कहा था. कोर्ट ने जॉनी को भी कुछ मामलों में दोषी पाया था और कहा था कि वे भी 2 मिलियन डॉलर का मुआवजा भरें. लेकिन अब ये मामला फिर से कोर्ट पहुंच गया है.

जॉनी डेप और एम्बर जॉनी डेप और एम्बर
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 24 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 6:59 PM IST

जॉनी डेप (Johnny Depp) और एम्बर हर्ड (Amber Heard) के बीच चल रहे मानहानि का केस पिछले कुछ महीनों में दुनिया के सबसे चर्चित मुद्दों में शामिल था. एक्स कपल हो चुके दोनों हॉलीवुड स्टार्स ने पूरे केस में कोर्ट के सामने जो खुलासे किए उन्हें सुनने के बाद लोग अपने कानों पर यकीन नहीं कर पा रहे थे.

डेप और हर्ड दोनों की तरफ से कोर्ट में तीन-तीन मामले दायर किए गए थे, जिसमें वर्जीनिया के कोर्ट ने जून में मामले का फैसला दिया. डेप ये साबित करने में कामयाब रहे कि एम्बर ने उन्हें बदनाम किया. कोर्ट ने एम्बर को 10 मिलियन डॉलर का डैमेज और 5 मिलियन डॉलर का दंड भरने का आदेश दिया. वहीं एम्बर की तरफ से तीन मामलों में से एक में जॉनी को दोषी पाया गया और उन्हें बतौर डैमेज 2 मिलियन डॉलर भरने का आदेश दिया गया. 

Advertisement

अभी खत्म नहीं हुआ मामला 

अगर आपको जून में लगा कि डेप और हर्ड के बीच का ये मामला खत्म हो चुका है, तो अब चौंकने की बारी आपकी है. दोनों हॉलीवुड स्टार्स एक बार फिर कोर्ट पहुंच गए हैं. जॉनी की तरफ से फेयरफैक्स काउंटी में फाइल पेपरवर्क में उस फैसले के खिलाफ अपील की गई है जिसमें कोर्ट ने उन्हें हर्ड को, बतौर मानहानि 2 मिलियन डॉलर हर्जाना देने को कहा था. 

एम्बर के एक्शन का जवाब दे रहे हैं डेप 

डेप ने जो एक्शन लिया है वो उन्होंने एम्बर हर्ड के कदम के बाद लिया है. रिपोर्ट्स में बताया गया कि जॉनी के मानहानि वाले केस में वर्जीनिया के कोर्ट ने जो फैसला दिया था, 21 जुलाई को एम्बर ने उसके खिलाफ अपील करने का एक नोटिस दिया है. रिपोर्ट्स ये भी बताती हैं कि अब जबकि हर्ड अदालत के फैसले पर फिर से अपील करने जा रही हैं, तो डेप की अपील उस दो मिलियन डॉलर को वापिस वसूलने के लिए हैं जो बतौर डैमेज उन्होंने भरे हैं. 

Advertisement

अब ये मामला फिर से उलझ गया है तो सोशल मीडिया पर भी जल्द ही फिर से पक्ष-विपक्ष में बहस शुरू होने का माहौल बनने वाला है. ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि इस बार हर्ड और डेप की लड़ाई कहां जा कर रुकती है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement