Advertisement

Threesome से फिजीकल टॉर्चर तक, Ex कपल Johnny Depp-Amber Heard के केस में हुए ये सनसनीखेज खुलासे, जानें पूरा विवाद

Johnny Depp and Amber Heard Controversy: जॉनी डेप और एम्बर हर्ड के बीच लड़ाई बढ़ती ही जा रही है. आरोपों का दौर जारी है और एक के बाद एक दोनों एक-दूसरे को लेकर चौंकाने वाले खुलासे कर रहे हैं. आइये जानते हैं इस रिलेशनशिप के बारे में कुछ शॉकिंग बातें.

जॉनी डेप संग एम्बर हर्ड जॉनी डेप संग एम्बर हर्ड
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 6:50 PM IST
  • जॉनी डेप हैं हॉलीवुड का बड़ा नाम
  • एक्टर का एक्स वाइफ संग चल रहा विवाद
  • कोर्ट में चल रहा है कपल का मामला

Johnny Depp and Amber Heard Controversy: एक बार फिर पाइरेट्स ऑफ द करेबियन मूवी के एक्टर जॉनी डेप (Johnny Depp) अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं. जॉनी ने एक बार फिर एक्स-वाइफ एम्बर हर्ड (Amber Heard) के खिलाफ कोर्ट में मानहानि की अर्जी डाली है. इस मामले का ट्रायल कोर्ट में चल रहा है, जिसमें कई बातें कही जा चुकी हैं. साथ ही कई बड़े खुलासे भी दोनों ने एक दूसरे को लेकर किए हैं.

Advertisement

जॉनी और एम्बर का तलाक साल 2017 में हो गया था, लेकिन इसके बाद भी एक्स-कपल के बीच की गर्मा-गर्मी दूर नहीं हुई. हाल ही के कोर्ट ट्रायल को देखें तो दोनों के बीच की लड़ाई बढ़ती ही जा रही है. आरोपों का दौर जारी है और एक के बाद एक दोनों एक-दूसरे के बारे में चौंकाने वाले खुलासे कर रहे हैं. आइये जानते हैं इस रिलेशनशिप के बारे में हुए कुछ शॉकिंग खुलासों के बारे में. 

1- जॉनी डेप ने किया एम्बर हर्ड का यौन उत्पीड़न- रिपोर्ट्स की मानें तो एम्बर की लॉयर ने ये दावा किया है कि उनके क्लाइंट को मेंटली, वर्बली और फिजिकली भी टॉर्चर किया गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक जॉनी ने एम्बर का यौन शोषण भी किया. उन्होंने एम्बर के प्राइवेट पार्ट में शराब की बोतल घुसा दी थी. कहा गया है कि ये बात साल 2015 की है, जब कपल ऑस्ट्रेलिया में छुट्टियां मनाने गया हुआ था. 

Advertisement

Johnny Depp के बेड पर Ex वाइफ Amber Heard ने की थी पॉटी! एक्टर का शॉकिंग खुलासा

2- जब जॉनी डेप की उंगली काटी-  जॉनी ने भी एम्बर हर्ड पर फिजिकली टॉर्चर करने का आरोप लगाया था. उन्होंने बताया था कि कैसे एम्बर ने उनकी तरफ वोडका की बोतल फेंकी थी और जॉनी की मिडिल फिंगर कट गई थी. इसके बाद उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था. यहां तक कि पाइरेट्स ऑफ द करेबियन मूवी के 5वें सीजन में प्रोड्यूसर्स ने CGI की मदद से एक्टर की फिंगर को ऑनस्क्रीन दिखाया था ताकि वो रियल लगे.  

3- विवाद की शुरुआत थी कुछ ऐसी- एम्बर हर्ड ने तलाक के बाद ये दावा किया कि जॉनी डेप उनके साथ शराब के नशे में मारपीट करते थे. लेकिन जॉनी डेप ने इन आरोपों से इनकार किया था. साल 2018 में एंबर हर्ड द्वारा घरेलू हिंसा को लेकर लिखे गए ओपन लेटर ने इस मामले को तूल दे दी. एम्बर हर्ड ने उसमें जॉनी डेप का नाम नहीं लिया लेकिन ऐसा प्रतीत हो रहा था कि इशारा उन्हीं की तरफ है. जॉनी डेप को भी इस बात का एहसास हुआ और उन्होंने एम्बर हर्ड के खिलाफ मानहानि का केस दर्ज करवा दिया था.

Advertisement

ऑस्कर में हुए 'थप्पड़ कांड' के बाद Will Smith की शादी में तनाव, पत्नी Jada Pinkett से लेंगे तलाक?

4- जॉनी ने एक्स-वाइफ को कहे थे अपशब्द- एम्बर हर्ड के लॉयर ने डेप और उनके दोस्त Baruch की कुछ चैट्स रिवील की थी. इसमें जॉनी अपनी एक्स-वाइफ के बारे में अभद्र भाषा का प्रयोग करते नजर आए थे. उन्होंने हर्ड के बारे में बात करते हुए कहा था- 'मुझे उम्मीद है कि हर्ड की सड़ती हुई लाश हॉन्डा सिलिक के ट्रंक में गल रही होगी.' रिपोर्ट्स की मानें तो जॉनी के दोस्त Baruch ने ये बात कोर्ट में कुबूली है कि जॉनी ने ऐसा लिखा था. हालांकि वे अपने दोस्क का बचाव भी करते नजर आए.

30 साल की उम्र से Jennifer Aniston को ये गंभीर बीमारी, बोलीं- दीवार की दरारें गिनते हुए रात बिताती हूं...

5- एलन मस्क संग एम्बर हर्ड का थ्रीसम- जॉनी डेप और एम्बर हर्ड के बीच में अब एलन मस्क की एंट्री भी किसी बड़े खुलासे से कम नहीं है. ताजा रिपोर्ट्स में सामने आया है कि जॉनी डेप ने दुनिया के सबसे अमीर लोगों में शुमार एलन मस्क पर इस बात का आरोप लगाया है कि उनकी एक्स वाइफ एम्बर हर्ड का मस्क संग अफेयर था. डेप के मुताबिक ये बात साल 2016 की है जब वे शूटिंग के लिए ऑस्ट्रेलिया गए हुए थे. उसी दौरान मस्क ने एम्बर हर्ड और मॉडल-एक्ट्रेस Cara Delevingne संग थ्रीसम किया था. डेप के मुताबिक, अपार्टमेंट उनका ही था. हालांकि मस्क ने इन रिपोर्ट्स को बेबुनियाद बताया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement