Advertisement

69वें कान्स के रेड कार्पेट पर नंगे पांव चलीं जूलिया रॉबर्ट्स

कान फिल्म फेस्टिवल में रेड कारपेट पर नंगे पांव पहुंचकर हॉलीवुड की जानी मानी एक्ट्रेस जूलिया रोबर्ट्स ने सब‍को किया चकित.

पूजा बजाज
  • नई दिल्ली,
  • 13 मई 2016,
  • अपडेटेड 6:45 PM IST

69वें कान्स फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर मशहूर हॉलीवुड एक्ट्रेस जूलिया रॉबर्ट्स नंगे पांव देखी गईं. वह अपनी आने वाली फिल्म 'मनी मोंस्टर' की स्क्रीनिंग के लिए पहुंची थीं.

खबरों के मुताबिक, कान्स में ड्रेस कोड संबंधी कड़े नियम कायदे हैं. ऐसे में जूलिया का नंगे पांव आना इन कड़े नियम कानूनों का सांकेतिक उल्लंघन है. उल्लेखनीय है कि जूलिया ने ऐसा पिछले साल 'फ्लैटगेट' विवाद के बाद किया है. जूलिया कान्स फिल्मोत्सव के रेड कार्पेट पर नीले रंग का गाउन पहने पहुंचीं. यह गाउन ऑफ शोल्डर थी. उन्होंने गले में एक पेंडेंट भी पहना हुआ था और नेकलेस से मैचिंग अंगूठी भी पहन रखी थी, जो उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा रही थी. इस आउटफिट में जुलिया रोबर्ट्स कमाल दिख रहीं थीं.

Advertisement

कान्स फिल्म फेस्टिवल में सीढ़िया चढ़ते वक्त उन्होंने अपने गाउन को हल्का सा ऊपर उठाया, जिससे पता चले कि वह नंगे पांव आई हैं. इस दौरान एक्टर जॉर्ज क्लूनी और उनकी पत्नी अमाल क्लूनी भी उनके साथ नजर आए. लेकिन जूलिया रॉबर्ट्स को नंगे पांव देख वहां मौजूद सभी दिग्गज हैरान हो गए कि आखि‍र एक्ट्रेस नंगे पांव रेड कारपेट पर क्यूं पहुंची हैं. खैर जो भी हो जूलिया की तो हर अदा की अलग होती है जिसका गवाह अब कान्स फेस्टिवल भी बन गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement