Advertisement

Justin Bieber के कॉन्सर्ट की आफ्टर पार्टी में हादसा, तीन लोगों पर चली गोलियां, अस्पताल में भर्ती

सूत्र के मुताब‍िक Kodak Black, Gunna और Lil Baby रेस्टोरेंट के बाहर रात में लगभग 2:45 बजे बैठे हुए थे, तभी उनमें झगड़ा हो गया. इसके बाद गली में कई लोग इकट्ठा हो गए. कई लोग गाड़‍ियों पर चढ़ गए और लड़ने लगे. इसके चंद सेकेंड बाद गोल‍ियों की आवाज आई और फिर भगदड़ मच गई.

जस्ट‍िन बीबर जस्ट‍िन बीबर
aajtak.in
  • नई द‍िल्ली ,
  • 13 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 10:03 AM IST
  • जस्ट‍िन के कॉन्सर्ट आफ्टर पार्टी में हादसा
  • गोली लगने से तीन लोग घायल
  • पार्टी में आए थे बड़े-बड़े सेलेब्स

पॉपुलर स‍िंगर जस्ट‍िन बीबर के कॉन्सर्ट की आफ्टर पार्टी में एक बड़ा हादसा हो गया है. शुक्रवार रात 11 फरवरी को लॉस एंजेल‍िस में स‍िंगर ने आफ्टर पार्टी का आयोजन किया था. इस आफ्टर पार्टी में तीन लोग गोली लगने से घायल हो गए हैं. 

हॉलीवुड लाइफ के मुताब‍िक पुल‍िस ने बताया कि रेस्टोरेंट Nice Guy के बाहर कुछ लोगों में झगड़ा हो गया. इसके बाद Bill Kapri (Rapper Kodak Black) समेत अन्य दो लोगों पर गोली चला दी गई. घटना की सूचना मिलते ही द लॉस एंजेल‍िस फायर डिपार्टमेंट ने दो घायल लोगों को रेस्टोरेंट से न‍िकाला और अस्पताल में एडमिट किया. गोली लगने से घायल तीनों लोगों को अस्पताल में भर्ती किया गया है. तीनों पर कई बार गोली मारी गई है.

Advertisement

Rihanna ने फिर फ्लॉन्ट किया बेबी बंप, फ्रंट ओपन टॉप पहने आईं नजर, Photos

रात ढ़ाई बजे हुआ हादसा 

सूत्र के मुताब‍िक Kodak Black, Gunna और Lil Baby रेस्टोरेंट के बाहर रात में लगभग 2:45 बजे बैठे हुए थे, तभी उनमें झगड़ा हो गया. इसके बाद गली में कई लोग इकट्ठा हो गए. कई लोग गाड़‍ियों पर चढ़ गए और लड़ने लगे. इसके चंद सेकेंड बाद गोल‍ियों की आवाज आई और फिर भगदड़ मच गई. हादसे में घायल तीनों लोगों की स्थ‍ित‍ि अभी स्थ‍िर है. इन तीनों पर किसने गोली चलाई, पुल‍िस इसकी छानबीन कर रही है.     

जस्ट‍िन ने दिया था 30 मिनट का परफॉर्मेंस 

कॉन्सर्ट की बात करें तो शुक्रवार को जस्ट‍िन ने करीब 30 मिनट का परफॉर्मेंस दिया था. इस कॉन्सर्ट में 1500 लोग आए थे. Shawn Mendes, Anthony Ramos, Logan Paul, Niall Ho, Scooter Braun भी इसमें मौजूद थे. यह कॉन्सर्ट आधी रात को खत्म हो गया था. कॉन्सर्ट के बाद आफ्टर पार्टी में हादसा हुआ. 

Advertisement

Oscar की रेस में 'Writing With Fire', चर्चा में दलित महिला पत्रकार की ये कहानी

पार्टी में थे लियोनार्डो-Kendall Jenner!  

जस्ट‍िन ने यह आफ्टर पार्टी अपने प्री-सुपर बोल परफॉर्मेंस की सक्सेस के लिए होस्ट की थी. TMZ के अनुसार इस पार्टी में लियोनार्डो डिकैप्र‍ियो, Tobey Maguire, Kendall Jenner, Khloe Kardashian शाम‍िल हुए थे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement