Advertisement

चैरिटी के लिए पॉप सिंगर जस्टिन बीबर ने बेची अपनी पेंटिंग

कैनेडियन पॉप सिंगर जस्टिन बीबर ने कैलिफोर्निया के जगंलों में लगी से प्रभावित लोगों की मदद के लिए इंस्टाग्राम पर अपनी पेंटिंग नीलाम की है.

जस्टिन बीबर जस्टिन बीबर
हंसा कोरंगा
  • नई दिल्ली,
  • 02 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 9:17 AM IST

कैनेडियन पॉप सिंगर जस्टिन बीबर कैलिफोर्निया के जगंलों में लगी से प्रभावित लोगों की मदद के लिए आगे आए हैं. उनकी मदद के लिए जस्टिन ने इंस्टाग्राम पर अपनी पेंटिंग नीलाम की है.

जीसस क्राइट के क्रॉस निशान वाली यह पेंटिग जस्टिन बीबर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर नीलाम की है. कैप्शन में उन्होंने लिखा, इस पेंटिंग को मैं कैलिफोर्निया के जंगलों में लगी आग के पीड़ितों की मदद के लिए बेच रहा हूं.

Advertisement

जस्टिन बीबर कॉन्सर्ट में सोनाक्षी को परफॉर्म करने लायक नहीं मानते कैलाश खेर

इस धार्मिक पेंटिंग का नाम कैलवरी है. इसे बेचकर जो भी राशि इकट्ठा होगी उसे आग से प्रभावित लोगों की मदद के इस्तेमाल में लाया जाएगा.

बता दें, साउथ कैलिफोर्निया के जंगलों के 65 हजार एकड़ इलाके में कुछ दिन पहले भयंकर आग लगी थी. इससे राज्य में इमरजेंसी लगा दी गई थी. करीबन 1.5 लाख लोगों को हटाया गया. आग से 160 इमारतें पूरी तरह जल गई हैं.

मुंबई में जस्टिन बीबर की सिक्युरिटी में सलमान ने लगाया अपना बॉडीगार्ड शेरा

वैसे सामाजिक कार्य के लिए स्टार्स अक्सर पेंटिंग की नीलामी करते हैं. लास वेगास शूटिंग हादसे के पीड़ितों की मदद के लिए ब्रिटिनी स्पीयर्स ने 10 हजार डॉलर में पेंटिंग बेची थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement