Advertisement

सिर्फ परिवार के साथ रियलिटी शो करना चाहती हैं केंडल जेनर

अपने सिलेब्रिटी फैमिली से हटकर माने जाने वाली मॉडल केंडल जेनर सिर्फ अपने परिवार के साथ ही रियलिटी शोज करना चाहती हैं.

केंडल जेनर केंडल जेनर
पूजा बजाज/IANS
  • लॉस एंजेलिस,
  • 19 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 5:30 PM IST

मॉडल और टीवी स्टार केंडल जेनर किसी दूसरी फिल्म प्रोडक्शन कंपनी के साथ काम नहीं करने के रुख पर कायम हैं, क्योंकि परिवार के लोगों के साथ फिल्माया जाना उन्हें पसंद है.

कम शोज करने के बावजूद केंडल ने मॉडल के रूप में अपना एक मुकाम बनाया है. एक हॉलीवुड वेबसाइट के मुताबिक, उन्होंने कहा कि अगर उन्हें रैंप पर चलने का मौका नहीं मिलता तो वह किसान बनने का प्रयास करतीं.'

Advertisement

यह पूछे जाने पर कि यदि मॉडल नहीं होती तो क्या होती, केंडल ने वोग पत्रिका से कहा, 'मैं कहीं खेत में काम कर रही होती.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement