Advertisement

Kim Kardashian के घर चोरी करने वाले आरोपी ने लगाए उल्टे इल्जाम, कहा- उन्हें शो ऑफ...

Kim Kardashian के घर 2016 में चोरी की वारदात हुई थी. उन्हें लगा था कि उनका रेप होने वाला है. अब इस चोरी के हादसे शामिल आरोपियों में से एक का बयान आया है. आरोपी यूनिस अब्बास ने कहा- कि ये एक्ट्रेस की गलती थी. वो उन्हें नहीं जानते. उन्हें अपने पैसों का इतना शो ऑफ नहीं करना चाहिए था.  

किम कर्दाशियां किम कर्दाशियां
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 24 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 5:07 PM IST

Kim Kardashian Robbery Case: किम कर्दाशियां के साथ हुई चोरी की वारदात तो आपको याद ही होगी. कुछ समय पहले अपने फैमिली शो कीपिंग अप विद कर्दाशियां के एक एपिसोड में किम ने अपने साथ हुए एक हादसे का जिक्र किया था. किम ने बताया था कि उन्हें उस वक्त लगा था कि उनका रेप होने वाला है. लेकिन वो सिर्फ चोरी करने आए थे. अब इस चोरी के हादसे शामिल आरोपियों में से एक का बयान आया है. आरोपी यूनिस अब्बास ने कहा कि ये एक्ट्रेस की गलती थी. उन्हें अपने पैसों का इतना शो ऑफ नहीं करना चाहिए था.  

Advertisement

डर गई थीं किम
ये बात 2016 के आस-पास की है. जब किम पेरिस में रह रही थीं और उनके घर लाखों की चोरी हुई थी. उनके घर पर कुछ गुंडों ने धावा बोल दिया था. किम ने इस बात का खुलासा अपने रिएलिटी शो कीपिंग अप विद दी कर्दाशियां में किया था. किम ने बताया था कि, 'मुझे लगा था कि वो लोग मुझे गोली मार देंगे. मैं बस यही दुआ कर रही थी कि मेरी बहन कर्टनी मुझे मरा देखने के बाद एक आम जिंदगी जी पाए. वो जिस तरह से मुझे घेरे हुए थे, मुझे लगा था वो मेरा रेप ही कर देंगे.' किम को बंदूक की नोक पर बंधक बना कर करोड़ों की ज्वेलरी चोरी की गई थी.

आरोपी ने लगाए उल्टा किम पर इल्जाम
वाइस न्यूज से बातचीत में आरोपी अब्बास ने बताया कि- ''किम को लूटने का ख्याल तब आया जब वह बार-बार सोशल मीडिया पर अपने पैसों का शो-ऑफ कर रही थी. मैं उन्हें नहीं जानता. लेकिन उनके हसबैंड कान्ये वेस्ट को जानता हूं. मैंने उनके एक शो कीपिंग अप विद दी कर्दाशियां का एक एपिसोड देखा था. जहां वो हीरे की अंगूठी को पूल में फेंक देती हैं. मुझे लगा उनके पास बहुत पैसा है. और इस महिला को उसकी कोई परवाह नहीं है.'' इंटर्व्यू मे पूछे जाने पर की उन्हें इस चोरी का कोई अफसोस है कि नहीं? अब्बास कहते हैं- 'अफसोस, बिल्कुल नहीं. मुझे कोई परवाह नहीं.''

Advertisement

किम के साथ हुई इस चोरी को फ्रांस की सबसे बड़ी चोरी कांड में शामिल किया गया था. बंदूक की नोक पर 90 लाख यूरो (भारतीय रकम के हिसाब से लगभग 72 करोड़ रुपये) की चोरी की गई थी. बड़ी बात ये की सभी चोरों की उम्र 60-70 के आस-पास की थी. इस वजह से उन चोरों के ग्रूप को ग्रैंड पा रॉबर्स का नाम दिया गया था. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement