Advertisement

किम कार्दशियां ने शेयर की बेटे की पहली तस्वीर

रिएलिटी टीवी स्टार किम कार्दशियां ने हाल ही में बेटे को जन्म दिया है. उन्होंने अपने फैन्स के लिए अपने चार सप्ताह के बेटे सेंट वेस्ट की तस्वीर पहली बार अपनी वेबसाइट पर शेयरकी.

किम कार्दशियां किम कार्दशियां
दीपिका शर्मा
  • लॉस एंजेलिस,
  • 04 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 1:31 PM IST

रिएलिटी टीवी स्टार किम कार्दशियां ने हाल ही में बेटे को जन्म दिया है. उन्होंने अपने फैन्स के लिए अपने चार सप्ताह के बेटे सेंट वेस्ट की तस्वीर पहली बार अपनी वेबसाइट पर शेयर की. हालांकि बच्चे की परिवार सहित तस्वीर के लिए उन्हें दो लाख डॉलर से लेकर 25 लाख डॉलर तक की पेशकश की गई थी. लेकिन किम और उनके रैपर पति कान्ये ने ऐसे सभी प्रस्ताव ठुकरा दिए.

Advertisement

तस्वीर को 'बीएफएफएस' का शीर्षक दिया गया है और इसमें अपनी दो वर्षीय बहन नॉर्थ वेस्ट की उंगली पकड़े सेंट का हाथ दिखाई दे रहा है. हालांकि तस्वीर में सेंट का चेहरा नहीं दिखाई दे रहा.

किम ने तस्वीर पर कैप्शन दिया है, 'यह मेरा सबसे अच्छा दोस्त है.'

रैपर पति कान्ये से उनकी दूसरी संतान है और उसका जन्म पांच दिसम्बर को हुआ था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement