Advertisement

बोल्ड सेल्फी बवाल से किम कार्दाशियां को गम नहीं

किम कार्दाशियां ने अपनी बोल्ड तस्वीरें पोस्ट की थी जिससे बहुत बवाल हुआ था पर इससे किम को कोई फर्क नहीं पड़ता.

किम कार्दाशियां किम कार्दाशियां
दीपिका शर्मा
  • लॉस एंजेलिस,
  • 25 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 2:20 PM IST

मार्च महीने में कपड़े उतारकर ली हुई अपनी सेल्फी सोशल मीडिया पर डालकर खलबली मचाने वाली टीवी कलाकार किम कार्दाशियां ने कहा कि उन्हें इतने बवाल और ड्रामे की उम्मीद नहीं थी, जितना कि इस सेल्फी से हुआ.

किम कार्दाशियां ने अपनी बोल्ड तस्वीरें पोस्ट की, जिसमें सिर्फ दो पट्टियों के जरिए उसके कुछ भाग ढके थे. एक वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक, किम ने माना कि इन तस्वीरों से बहुत ज्यादा हल्ला और बवाल मचा, लेकिन मैंने इसे सिर्फ मजाक में शेयर किया था.

Advertisement

बीते साल दिसंबर में बच्चे को जन्म देने के बाद उन्होंने अपना वजन कम किया था और इसलिए किम ने ये सेल्फी शेयर की थी. किम ने कहा कि इन तस्वीरों को पोस्ट करते समय उन्होंने यह सोचा भी नहीं था कि इतना हंगामा होगा.

वह कहती हैं, 'मैं पूरी तरह ढकी थी. मैंने अपने बदन को सेंसर पट्टियों से ढका था. एक पट्टी बिकनी का काम कर रही थी. मैं इसे पूरी तरह मजाक मानती हूं.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement