Advertisement

कोरियन एक्ट्रेस ने मनाया क्रिसमस, फिर कर लिया सुसाइड, सदमे में परिवार

लाई सुक यिन के परिवार को झटका लगा है. सभी सदमे में हैं. उनका कहना है कि एक्ट्रेस एक दिन पहले उनके घर साथ में क्रिसमस सेलिब्रेट करने के लिए आई थीं.

लाई सुक यिन लाई सुक यिन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 27 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 9:11 PM IST

पॉपुलर हॉन्ग कॉन्ग एक्ट्रेस लाई सुक यिन ने 26 दिसंबर को सुसाइड कर लिया. एक्ट्रेस 47 साल की थीं. रिपोर्ट्स की मानें तो एक्ट्रेस अपने बेटे के पास अनकॉन्शियस हालत में पाई गईं. मंगलवार दोपहर की यह घटना है. कहा जा रहा है कि लाई सुक यिन ने घर पर कोएले जलाए थे. जिसके बाद उन्होंने सुसाइड करने की कोशिश की. एक्ट्रेस को आनन-फानन में जब अस्पताल लेकर जाया गया तो उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. पुलिस घटना की जांच कर रही है. सुसाइड को लेकर छानबीन में जुटी हुई है. 

Advertisement

कोरियन एक्ट्रेस ने की सुसाइड
लाई सुक यिन के परिवार को झटका लगा है. सभी सदमे में हैं. उनका कहना है कि एक्ट्रेस एक दिन पहले उनके घर साथ में क्रिसमस सेलिब्रेट करने के लिए आई थीं. एक्ट्रेस ने इस दौरान के कुछ मोमेंट्स इंस्टाग्राम पर भी शेयर किए थे, जिसमें उनके साथ पति और दोनों बेटे भी नजर आ रहे थे. इसके अलावा लाई सुक यिन ने अपेन पेट डॉग के साथ और क्रिसमस मील की भी एक फोटो शेयर की थी जो फैन्स के बीच काफी पॉपुलर हुई थी. 

बात करें एक्ट्रेस की तो साल 1995 में लाई सुक यिन ने एंटरटेनमेंट की दुनिया में कदम रखा था. मिस एशिया ब्यूटी पेजेंट में रनरअप रही थीं. लाई सुक यिन ने एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा और 'वैंपायर एक्स्पर्ट 2' और Young And Dangerous 3 में काम किया. साल 1996 तक इन्होंने फैन्स के बीच अपनी जगह बना ली थी. काफी पॉपुलैरिटी मिल गई थी. 

Advertisement

इसके बाद साल 1998 में लाई सुक यिन ने शादी कर ली. हॉन्ग कॉन्ग के एक्टर Low से इन्होंने शादी रचाई, जिसके बाद दो बेटे हुए. हालांकि, साल 2006 में दोनों का तलाक हो गया. इन्होंने अपने रास्ते अलग कर लिए. इसके बाद साल 2007 में एक्ट्रेस ने कॉस्मेटिक सर्जन Angus Hui से शादी कर ली. फैमिली आगे बढ़ाई. दोनों के दो बेटे हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement