Advertisement

Kourtney Kardashian ने सीक्रेट दराज में रखी बेटे की ये चीज, इमोशनल होते हुए बोलीं- 'सूंघती रहती हूं...'

अमेरिकन रिएलिटी टीवी स्टार कर्टनी कार्दशियन ने बहन क्लोई कार्दशियन से बातचीत में एक बड़ा रिवीलिशन किया. 43 साल की कर्टनी तीन बच्चों की मां हैं. कर्टनी ये बताते हुए काफी इमोशनल हो गईं कि वो सबसे छोटे बेटे से कितनी अटैच हैं. उन्होंने उसके बाल तक संभाल कर रखे हैं. 

कर्टनी कर्दाशियन, रेन डिसिक कर्टनी कर्दाशियन, रेन डिसिक
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 23 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 7:02 PM IST

कार्दशियन फैमिली को उनके स्टारडम से अलावा उनकी अजीबोगरीब पसंद और हरकतों के लिए भी जाना जाता है. सोशल मीडिया सेनसेशन मानी जाने वाली इस फैमिली की सबसे बड़ी बेटी कर्टनी कार्दशियन हाल ही में एक और अतरंगी बात रिवील की है. कर्टनी ने कहा कि उन्होंने अभी तक अपने बेटे के बालों को संभाल के रखा हुआ है. इतना ही नहीं उसे जब-तब सूंघती भी रहती हैं. 

Advertisement

इमोशनल हुई कर्दाशियन सिस्टर
अमेरिकन रिएलिटी टीवी स्टार कर्टनी कार्दशियन ने बहन क्लोई कार्दशियन से बातचीत में एक बड़ा रिवीलिशन किया. 43 साल की कर्टनी तीन बच्चों की मां हैं. कर्टनी ये बताते हुए काफी इमोशनल हो गईं कि वो सबसे छोटे बेटे से कितनी अटैच हैं. उन्होंने उसके बाल तक संभाल कर रखे हैं. 

कर्टनी कर्दाशियन एक प्राउड मां हैं, और जिंदगी के इस रोल को वो बखूबी निभाती हैं. लेकिन लगता है कर्टनी ने मां की ममता को काफी सीरियसली ले लिया है. छोटी बहन क्लोई के जिद्द कर के पूछने पर कर्टनी ने अपने सीक्रेट दराज के बारे में बात की. कर्टनी ने बताया कि उसमें क्या है.

कर्टनी बोलीं- मैं तुम्हें एक चीज बताउंगी जो मैंने अपने सीक्रेट दराज में रखा है. बड़ी बहन की बात सुनकर क्लोई को भी उत्सुकता हुई और उन्होंने पूछा ऐसा क्या है? मैं खुश हूं कि मैंने ये बात उठाई. कर्टनी ने आग बताया कि - हमने मेरे छोटे बेटे रेन के बाल तब तक नहीं काटे थे जब तक वो पांच साल का नहीं हो गया था. तो मेरे पास उसके बाल हैं. और मैं लगातार उस लंबी बंधी हुई चोटी को सूंघती भी रहती हूं, क्योंकि वो है मेरे पास.

Advertisement

दूसरे पति से चार बच्चे चाहती हैं कर्टनी

क्लोई देखती हैं कि कर्टनी ये बताते हुए इमोशनल हैं तो वो भी प्यार से- ठीक हैं, ये बहुत प्यारा है, जवाब देती हैं. इसके बाद कर्टनी क्लोई को वो बाल दिखाने का प्रॉमिस भी करती हैं. कर्टनी कहती हैं, जब तुम घर आओगी तो मैं तुम्हें वो बाल दिखाउंगी. हालांकि क्लोई इस बात का कोई जवाब नहीं देती हैं, लेकिन आगे कहती हैं- अच्छा, वैसे मैं सोच रही थी, क्या ये रपंजल वाली कोई स्टोरी है.

कर्टनी कर्दाशियन का बेटा रेन फिलहाल 7 साल का है. कर्टनी के दो और बच्चे हैं. 12 साल का मेसन डैश और 12 साल की पेनेलोप स्कॉटलेंड. ये तीनों बच्चे कर्टनी और उनके एक्स-हसबैंड स्कॉट डिसिक से हैं. कर्टनी ने स्कॉट से तलाक के बाद ट्रेविस ब्रेकर से शादी की थी. कर्टनी चाहती हैं कि ट्रेविस से उन्हें चार बच्चें हों, जिसके लिए वो IVF का सहारा ले रही हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement