
प्रिंसेस डायना पर बन रही नई फिल्म स्पेंसर का फर्स्ट लुक रिलीज कर दिया गया है और इसे लेकर सोशल मीडिया पर खूब चर्चे हो रहे हैं. हॉलीवुड एक्ट्रेस क्रिस्टन स्टुअर्ट, फिल्म स्पेंसर में प्रिंसेस डायना का रोल निभा रही हैं. उनका फर्स्ट लुक रिलीज कर दिया गया है, जिसको लेकर क्रिस्टन खूब सुर्खियां बटोर रही हैं. कारण है, क्रिस्टन का हूबहू प्रिंसेस डायना जैसा दिखना.
सामने आया क्रिस्टन का लुक
जी हां, अपनी फिल्म के लुक में क्रिस्टन स्टुअर्ट बिल्कुल प्रिंसेस डायना लग रही हैं. उन्होंने ब्लैक आउटफिट पर रेड कोट पहना है और ब्लैक हैट लगाई हुई है. उनके बाल और हावभाव संग आंखें बिल्कुल हूबहू प्रिंसेस डायना जैसी हैं. फिल्म की प्रोडक्शन कंपनियों में से एक NEON ने क्रिस्टन को लुक को सोशल मीडिया पर शेयर किया. उन्होंने लिखा, ''क्रिस्टन स्टुअर्ट, डायना हैं, वेल्स की प्रिंसेस, Pablo Larraín की फिल्म स्पेंसर में.''
ट्विटर यूजर्स ने ऐसे किया रिएक्ट
क्रिस्टन का लुक सामने आने के बाद से मानों ट्विटर पर तहलका मच गया हो. सभी उनके लुक के बारे में बात कर रहे हैं. जहां कुछ यूजर्स को क्रिस्टन का प्रिंसेस डायना के रोल को निभाना पसंद नहीं आ रहा है, वहीं अन्य उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं. पढ़िए यूजर्स ने क्या कहा:
बता दें कि फिल्म स्पेंसर की शूटिंग अभी चल रही है. इस फिल्म का निर्देशन Pablo Larraín कर रहे हैं और Steven Knight ने इसके स्क्रीनप्ले को लिखा है. Steven को टीवी शोज जैसे Peaky Blinders लिखने के लिए जाना जाता है. फिल्म का प्रोडक्शन NEON संग अन्य कर रहे हैं. इसमें क्रिस्टन स्टुअर्ट के Timothy Spall, Sally Hawkins और Sean Harris होंगे. मालूम हो कि प्रिंसेस डायना का नाम प्रिंस चार्ल्स संग शादी से पहले डायना स्पेंसर था. उसी को ध्यान में रखते हुए फिल्म को नाम दिया गया है.
प्रिंसेस डायना की बात करें तो वह दुनिया की सबसे ज्यादा फोटोग्राफ होने वाली महिला और इंग्लैंड के प्रिंस चार्ल्स की पहली पत्नी थीं. प्रिंस चार्ल्स संग उनके रोमांस और शादी के चर्चे खूब हुए थे. हालांकि डायना ने शादी के कुछ साल बाद चार्ल्स को तलाक दे दिया था. उनके दो बेटे प्रिंस विलियम और प्रिंस हैरी हैं. डायना का निधन 1997 में एक कार क्रैश में हुआ था. पहले भी कई एक्ट्रेसेज डायना का किरदार निभा चुकी हैं. हाल ही में आए नेटफ्लिक्स के शो द क्राउन के सीजन 4 में एक्ट्रेस Emma Corrin, प्रिंसेस डायना बनी दिखी थीं.