Advertisement

लेडी गागा ने किया यूक्रेन का सपोर्ट, रूस संग जंग में झेलना पड़ रहा भारी नुकसान

यूक्रेन के सपोर्ट में दुनियाभर के कई सारे देश हैं. अमेरिका के अधिकांश नागरिक यूक्रेन का ही सपोर्ट कर रहे हैं. मगर दोनों देशों के बीच की जंग रुकने का नाम नहीं ले रही है. अब सिंगर लेडी गागा ने भी इस बारे में बात की है.

लेडी गागा लेडी गागा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 7:25 AM IST
  • लेडी गागा ने लिया अवॉर्ड शो में हिस्सा
  • जाहिर की अपने मन की बात

यूक्रेन और रूस के बीच का विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. बातचीत शर्तों पर हो रही है और शर्तें ऐसी हैं कि कोई भी देश पीछे हटने को तैयार नहीं. रूस पूरी तरह से सख्त है और उसने अभी कुछ दिनों के अंदर ही यूक्रेन में दहशत मचा दी है. इधर यूक्रेन भी पीछे नहीं हट रहा और रूस पर जवाबी कार्यवाई भी कर रहा है. नुकसान ज्यादा यूक्रेन का ही हो रहा है मगर दुनिया भी यूक्रेन के साथ खड़ी है. पोलैंड समेत कई सारे देश ऐसे हैं जो रूस के खिलाफ हैं और उनकी सहानभूति यूक्रेन के साथ है. अब पॉपुलर पॉप स्टार लेडी गागा ने भी यूक्रेन का सपोर्ट किया है.

Advertisement

रूस-यूक्रेन पर बोलीं गागा

रूस-यूक्रेन युद्ध में यूक्रेन के लोगों को भरपूर सहानभूति मिल रही है. हाल ही में लेडी गागा ने SAG Awards 2022 में शिरकत की. इस दौरान उन्होंने रूस-यूक्रेन युद्ध का जिक्र किया. उन्होंने कहा- मैं यहां पर आकर सम्मानित महसूस कर रही हूं. जब हम एक दूसरे की उपस्थिति को सेलिब्रेट करते हैं और कला को सेलिब्रेट करते हैं तो पल अपने आप खूबसूरत हो जाते हैं. दुनियाभर में बहुत कुछ हो रहा है और मेरी पूरी सहानभूति यूक्रेन के साथ है. आज हमें भगवान का शुक्रगुजार होना चाहिए कि हम सुरक्षित हैं.

 

बता दें कि यूक्रेन और रूस की लड़ाई दुनियाभर के लिए चिंता का विषय बन गई है. अमेरिका बीच में हस्तक्षेप नहीं कर रहा. भारत ने भी दोनों देशों से शांति वार्तालाप करने की नसीहत दी है. मगर पुतिन के इरादे युद्ध करने के ही हैं. पुतिन ने पहले ही सभी देशों को सचेत कर दिया था कि कोई भी उनके और यूक्रेन के बीच में नहीं आएगा वरना परिणाम अच्छे नहीं होंगे.

Advertisement

Ukraine Russia War: जिस देश पर है पुतिन की नजर, उस देश से हैं इन मशहूर स्टार्स का कनेक्शन

दुनियाभर में है फैन फॉलोइंग

लेडी गागा की बात करें तो 35 साल की इस अमेरिकन सिंगर को दुनिया फॉलो करती है. लेडी गागा के इंस्टाग्राम पर 50 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं और वे अपने आउटफिट्स की वजह से भी सुर्खियों में रहती हैं. सिंगर होने के साथ ही वे सॉन्गराइटर भी हैं और एक्टिंग में भी हाथ आजमा चुकी हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement