Advertisement

Lady Gaga ने मैगजीन शूट के लिए दिया न्यूड पोज, पहचान पाना मुश्किल

लेडी गागा ने वोग मैगजीन के लिए न्यूड पोज दिया है. इस प्रोफेशनल फोटोशूट में लेडी गागा बिल्कुल अलग लग रही हैं. उन्हें पहचान पाना भी मुश्क‍िल है.

लेडी गागा लेडी गागा
aajtak.in
  • नई द‍िल्ली ,
  • 03 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 10:53 AM IST
  • लेडी गागा का वोग मैगजीन के लिए न्यूड फोटोशूट
  • वायरल हो रही फोटोज
  • दिसंबर इशू में होगी रिलीज

अमेर‍िकन सिंगर लेडी गागा की बोल्डनेस से हर कोई वाक‍िफ है. स्टेज पर उनकी बोल्ड परफॉर्मेंस हर किसी को दीवाना बनाती है. अब लेडी गागा ने वोग मैगजीन के लिए न्यूड पोज दिया है. इस प्रोफेशनल फोटोशूट में लेडी गागा बिल्कुल अलग लग रही हैं. उन्हें पहचान पाना भी मुश्क‍िल है. 

लेडी गागा ने वोग मैगजीन के लिए न्यूड फोटोशूट करवाया है. उनकी इस तस्वीर को vogueItalia में शेयर किया गया है. इस फोटो में लेडी गागा के बॉडी टैटूज भी देखे जा सकते हैं. उन्होंने जमीन पर लेटे हुए यह फोटोशूट करवाया है. इस मोनोक्रोम तस्वीर में लेडी गागा का हेवी आई मेकअप ओर हेयरस्टाइल सबसे ज्यादा हाइलाइटेड है. 

Advertisement

Zayn Malik and Gigi Hadid Broken Up : दो साल बाद अलग हुआ ये सेलेब्र‍िटी कपल, बताया कैसे होगी बच्चे की परवरिश 

दिसंबर में रिलीज होगा ये इशू  

Steven Meisel द्वारा कैप्चर इस फोटोशूट में लेडी गागा के हेयर स्टाइल‍िस्ट Guido Palau हैं और मेकअप Pat Mc Grath Real ने किया है. फैंस को लेडी गागा का यह फोटोशूट काफी पसंद आ रहा है. फैंस ने उन्हें 'Queen' कहकर उनकी तारीफों के पुल बांधे हैं. 

लेडी गागा की कुछ और भी तस्वीरें वोग कवर से सामने आई हैं. उनका फैशनेबल लुक देखते ही बनता है. यह इशू दिसंबर को रिलीज होगा. 

जब शूटिंग सेट पर एक्टर्स की हुई दर्दनाक मौत, मा‍चिस की तीली ने ली एक्ट्रेस की जान

पहले भी दे चुकी हैं बोल्डनेस का सबूत 

लेडी गागा अपनी बोल्डनेस को फ्लॉन्ट करने से कभी पीछे नहीं हटती हैं. कुछ समय पहले उन्होंने एक लॉस वेगस में हुए एक परफॉर्मेंस से अपनी एक फोटो शेयर की थी, जिसमें वे अपनी बैक दिखाते हुए नजर आईं. उन्होंने इस आर्ट‍िस्ट‍िक फोटो को शेयर कर लिखा था- 'मैं खुद को खुशक‍िस्मत मानती हूं कि मैं यह सब कर पा रही हूं. मुझे सबसे ज्यादा जो पसंद है वो ये कि मैं अपनी कला, हंसी, दया और समुदाय के प्रति कमिटमेंट के माध्यम से दुनिया को खुश रखती हूं. मुझपर भरोसा करने के लिए धन्यवाद. और जैज म्यूज‍िक को शुक्रिया.'

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement