Advertisement

कोरियन एक्टर Lee Sun-kyun की मौत के बाद हो रहे खुलासे, पत्नी को दिखा-ड्रग्स केस में फंसे!

रिपोर्ट्स के मुताबिक, Lee Sun-kyun एक पार्क में अपनी गाड़ी के अंदर बेसुध की हालत में मिले थे. एक न्यूज एजेंसी ने बताया कि 27 दिसंबर को Sun-kyun को गाड़ी के अंदर मृत पाया गया था. अब बताया जा रहा है कि एक्टर पर अपनी पत्नी से चीटिंग करने का आरोप लगा था.

कोरियन एक्टर Lee Sun-kyun कोरियन एक्टर Lee Sun-kyun
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 27 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 5:30 PM IST

दुनिया ने एक चमकता सितारा खो दिया है. साउथ कोरिया के जाने माने एक्टर रहे Lee Sun-kyun की 48 साल की उम्र में मौत हो गई. ऑस्कर विनिंग फिल्म 'पैरासाइट' के एक्टर Lee Sun-kyun को बुधवार 27 दिसंबर के दिन सियोल में मृत पाया गया. उनकी अचानक हुई मौत की खबर ने फैंस को हैरान-परेशान कर दिया है. 

पैरासाइट फेम एक्टर की मौत

Advertisement

रिपोर्ट्स के मुताबिक, Lee Sun-kyun एक पार्क में अपनी गाड़ी के अंदर बेसुध की हालत में मिले थे. एक न्यूज एजेंसी ने बताया कि 27 दिसंबर को Sun-kyun को गाड़ी के अंदर मृत पाया गया था. एक्टर की पत्नी Jeon Hye-jin को अपने घर में एक खत मिला था. उन्होंने तुरंत पुलिस से संपर्क किया. लोकल पुलिस को ऐसी आशंका है कि एक्टर ने सुसाइड किया है. हालांकि अभी कुछ भी कंफर्म नहीं है. अब नई रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि Lee Sun-kyun ड्रग्स केस में फंसने और अपनी पत्नी पर चीट करने जैसे आरोप का सामना कर रहे थे और काफी परेशान भी थे. 

ड्रग्स केस में फंसे थे एक्टर 
अक्टूबर 2023 में Lee Sun-kyun के खिलाफ अवैध रूप से ड्रग्स का इस्तेमाल करने का आरोप लगा था. इसको लेकर जांच चल रही थी. 28 अक्टूबर को उनके साथ अफसरों ने घंटों पूछताछ भी की थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्टर ने तीन दृग टेस्ट पास किए थे. उन्होंने अधिकारियों से अपना लाई डिटेक्टर टेस्ट करने का आग्रह भी किया था. कुछ रिपोर्ट्स में ये भी बताया गया है कि Lee Sun-kyun ने अपने बयान में ड्रग्स लेने की बात को कुबूल किया था. उनका कहना था कि उन्होंने गलती से नाइटक्लब में ड्रग्स का सेवन कर लिया था. एक्टर ने कहा था- मैंने इसे अपनी नाक से लिया था, स्ट्रॉ का इस्तेमाल किया था. लेकिन मैंने सोचा कि ये स्लीपिंग पिल्स हैं. मुझे नहीं पता था कि वो ड्रग्स थी.

Advertisement

इस मामले की वजह से उनकी इमेज को ठेस पहुंची थी. उन्होंने अपनी आने वाली थ्रिलर फिल्म 'नो वे आउट' और कई दूसरे एक्टिंग ऑफर्स को खुद अपनी मर्जी से मना भी कर दिया था. इतना ही नहीं, एक्टर पर अपनी 'पैरासाइट' को-स्टार Cho Yeo-jeong के साथ अफेयर और पत्नी पर चीट करने का आरोप भी लगा था. सोशल मीडिया पर Lee Sun-kyun और Cho Yeo-jeong की कुछ तस्वीरें और वीडियो सामने आई थीं, जिनमें उन्हें एक दूसरे के साथ नाचते और गले मिलते देखा गया था. यूजर्स ने इन्हें देखने के बाद एक्टर को बेहूदा और बेशर्म बता दिया था. यूजर्स का कहना था कि Lee अपनी पत्नी को धोखा दे रहे हैं.

कौन थे Lee Sun-kyun?
साउथ कोरियन एक्टर Lee Sun-kyun का जन्म 1975 में हुआ था. फिल्म 'पैरासाइट' में उन्होंने अमीर पार्क परिवार के पिता Park Dong-ik का रोल निभाया था. इस रोल के चलते उन्हें दुनियाभर में पहचान मिली. इसके अलावा उन्होंने 'हेल्पलेस', 'ऑल अबाउट माई वाइफ', 'माई मिस्टर', 'मिस कोरिया', 'अ हार्ड डे' जैसी फिल्मों में भी काम किया था. एक्टर के यूं अचानक दुनिया छोड़ जाने से इंडस्ट्री शोक में हैं. Lee Sun-kyun एजेंसी के मुताबिक, उनका अंतिम संस्कार परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement