Advertisement

नहीं रहे 'बैटमैन' फेम एक्टर वैल किल्मर, 65 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

लेजेंडरी एक्टर वैल किल्मर का 65 साल की उम्र में निधन हो गया है. लॉस एंजेलिस में उन्होंने अंतिम सांस ली. उन्होंने 'बैटमैन फॉरएवर' में ब्रूस वेन और बैटमैन का रोल निभाया था. उन्होंने 'टॉप गन' में विलेन आइसमैन का किरदार निभाकर वाहवाही लूटी थी.

वैल किल्मर वैल किल्मर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 10:33 AM IST

हॉलीवुड के लेजेंडरी एक्टर वैल किल्मर को लेकर दुखद खबर सुनने को मिल रही है. 65 साल की उम्र में मंगलवार को उनका निधन हो गया है. लॉस एंजेलिस में उन्होंने अंतिम सांस ली. उनके निधन की खबर ने फैंस को बड़ा शॉक दिया है. सोशल मीडिया पर हर कोई वैल किल्मर को नम आंखों से श्रद्धांजलि दे रहा है. उनके शानदार काम को फैंस याद कर रहे हैं.

Advertisement

नहीं रहे एक्टर वैल किल्मर 

न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक, एक्टर की बेटी मर्सिडीज किल्मर ने पिता वैल किल्मर की मौत की वजह निमोनिया को बताया है. वैल को 1991 की आई फिल्म 'द डोर्स' में जिम मॉरिसन के किरदार ने यूनिवर्सल पहचान दिलाई थी. उन्होंने 'बैटमैन फॉरएवर' में ब्रूस वेन और बैटमैन का रोल निभाया था. उन्होंने 'टॉप गन' में विलेन आइसमैन का किरदार निभाकर वाहवाही लूटी थी.

किल्मर ने कैंसर को दी थी मात

वो अपने इंटेंस रोल के लिए जाने जाते थे. किल्मर को 2014 में गले के कैंसर का पता चला था. सालों तक उनका इलाज चला था. इसकी वजह से उनकी आवाज और सेहत पर काफी फर्क पड़ा था. बीते एक दशक से किल्मर अपनी हेल्थ को लेकर ही सुर्खियों में रहते थे. 2021 में उन्होंने कैंसर फ्री होने का ऐलान किया था. अपने दौर में उनकी गिनती हॉलीवुड के हाईएस्ट पेड एक्टर्स में की जाती थी.

Advertisement

टॉप सीक्रेट मूवी से उन्होंने 1984 में फिल्मी डेब्यू किया था. लेकिन 2 साल बाद फिल्म टॉप गन से उन्हें लाइमलाइट मिली थी. इसमें उनके को-स्टार टॉम क्रूज थे. पर्सनल लाइफ की बात करें तो, वैल ने कई हॉलीवुड एक्ट्रेसेज को डेट किया था. 1988 में किल्मर ने एक्ट्रेस जोआन व्हॉली संग शादी की थी. दोनों की मुलाकात फिल्म Willow (1988) के सेट पर हुई थी. उनके दो बच्चे हैं - एक बेटी, मर्सिडीज और एक बेटा, जैक.

RIP वैल किल्मर.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement