
हॉलीवुड के लेजेंडरी एक्टर वैल किल्मर को लेकर दुखद खबर सुनने को मिल रही है. 65 साल की उम्र में मंगलवार को उनका निधन हो गया है. लॉस एंजेलिस में उन्होंने अंतिम सांस ली. उनके निधन की खबर ने फैंस को बड़ा शॉक दिया है. सोशल मीडिया पर हर कोई वैल किल्मर को नम आंखों से श्रद्धांजलि दे रहा है. उनके शानदार काम को फैंस याद कर रहे हैं.
नहीं रहे एक्टर वैल किल्मर
न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक, एक्टर की बेटी मर्सिडीज किल्मर ने पिता वैल किल्मर की मौत की वजह निमोनिया को बताया है. वैल को 1991 की आई फिल्म 'द डोर्स' में जिम मॉरिसन के किरदार ने यूनिवर्सल पहचान दिलाई थी. उन्होंने 'बैटमैन फॉरएवर' में ब्रूस वेन और बैटमैन का रोल निभाया था. उन्होंने 'टॉप गन' में विलेन आइसमैन का किरदार निभाकर वाहवाही लूटी थी.
किल्मर ने कैंसर को दी थी मात
वो अपने इंटेंस रोल के लिए जाने जाते थे. किल्मर को 2014 में गले के कैंसर का पता चला था. सालों तक उनका इलाज चला था. इसकी वजह से उनकी आवाज और सेहत पर काफी फर्क पड़ा था. बीते एक दशक से किल्मर अपनी हेल्थ को लेकर ही सुर्खियों में रहते थे. 2021 में उन्होंने कैंसर फ्री होने का ऐलान किया था. अपने दौर में उनकी गिनती हॉलीवुड के हाईएस्ट पेड एक्टर्स में की जाती थी.
टॉप सीक्रेट मूवी से उन्होंने 1984 में फिल्मी डेब्यू किया था. लेकिन 2 साल बाद फिल्म टॉप गन से उन्हें लाइमलाइट मिली थी. इसमें उनके को-स्टार टॉम क्रूज थे. पर्सनल लाइफ की बात करें तो, वैल ने कई हॉलीवुड एक्ट्रेसेज को डेट किया था. 1988 में किल्मर ने एक्ट्रेस जोआन व्हॉली संग शादी की थी. दोनों की मुलाकात फिल्म Willow (1988) के सेट पर हुई थी. उनके दो बच्चे हैं - एक बेटी, मर्सिडीज और एक बेटा, जैक.
RIP वैल किल्मर.