Advertisement

इस हॉलीवुड स्टार ने नहीं चुकाए टैक्स के 64 लाख रुपये, सामने आया नाम

हॉलीवुड का फेमस चेहा एक्ट्रेस लिंडसे लोहान एक बार फिर से खबरों में हैं और इस बार वो किसी फिल्म को लेकर नहीं बल्क‍ि बाकये टैक्स को लेकर चर्चा में हैं. हाल में एक रिपोर्ट के मुताबिक लिंडसे लोहान पर लगभग 64 लाख रुपये का टैक्स बकाया है.

हॉलीवुड सिंगर और एक्ट्रेस लिंडसे लोहान हॉलीवुड सिंगर और एक्ट्रेस लिंडसे लोहान
वन्‍दना यादव
  • नई दिल्ली,
  • 27 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 10:53 PM IST

हॉलीवुड का फेमस चेहा एक्ट्रेस लिंडसे लोहान एक बार फिर से खबरों में हैं और इस बार वो किसी फिल्म को लेकर नहीं बल्क‍ि बाकये टैक्स को लेकर चर्चा में हैं. हाल में एक रिपोर्ट के मुताबिक लिंडसे लोहान पर लगभग 64 लाख रुपये का टैक्स बकाया है.

मीन गर्ल से हिट हुईं लिंडसे ने 2010, 2014 और 2015 में हुई कमाई का टैक्स फाइल नहीं किया है. इसी बीच खबर आ रही हैं कि 31 साल की लिंडसे एक बार फिर से सिंगिंग की दुनिया में कदम रख सकती हैं. फिलहाल लंदन और दुबई में रह रही लिंडसे ने 2004 और 05 में अपने गानों से खूब नाम कमाया था.

Advertisement

इस एक्ट्रेस से पहना बिकिनी पर बुर्का, PHOTOS हो रहीं वायरल

हालिया इंटरव्यू में जब लिंडसे पूछा गया कि क्या वो न्यूयार्क में वापसी करेंगी तो उनका कहना था कि शायद, म्यूजिक के लिए. लेकिन लिंडसे सिर्फ म्यूजिक में नहीं बल्कि एक्ट‍िंग में भी इंटरेस्टेड हैं.

बता दें कि पिछले दिनों लिंडसे थाईलैंड के बीच बुर्किनी में नजर आईं. बुर्किनी महिलाओं के लिए लाया गया एक स्विमवियर है जिसे बुर्का और बिकिनी के कॉम्‍ब‍िनेशन से बनाया गया है. बुर्किनी में लिंडसे का फोटोशूट और इस्लाम में उनकी रुचि ने सोशल मीडिया पर उनके फैंस से मिक्स कमेंट्स मिले थे.

मंगेतर के फोन में कुछ ऐसा देखा कि लिडंसे लोहान ने समंदर में फेंक दिया फोन

लिंडसे लोहान कुछ दिन पहले ही कुवैत के एक टॉक शो में दिखाई दी थी, जहां उन्होने बताया कि वह कुरान पढ़ते समय शांति को महसूस करती हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement