Advertisement

मंगेतर के फोन में कुछ ऐसा देखा कि लिडंसे लोहान ने समंदर में फेंक दिया फोन

हॉलीवुड एक्ट्रेस लिंडसे लोहान ने अपने मंगेतर इगोर का फोन गुस्से में आकर समंदर में फेंका.

पूजा बजाज
  • नई दिल्ली,
  • 12 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 7:02 PM IST

हॉलीवुड एक्ट्रेस लिंडसे लोहान एक बार फिर सुर्ख‍ियों में हैं. खबर हैं कि एक्ट्रेस ने अपने रशियन मंगेतर और बिजनेसमैन इगोर ताराबासोव का फोन समंदर में फेंक दिया.

दरअसल यह वाकया हाल ही में लिडंसे लोहान की बर्थडे पार्टी का है, पिछले हफ्ते लिंडसे अपने मंगेतर संग एक क्लब में पहुंची थीं. सूत्रों की मानें तो उस मौके पर लिंडसे को इगोर का फोन चैक करते हुए देखा गया और देखते ही देखते लिंडसे ने अचानक इगोर का फोन समंदर में फेंक दिया. दोनों में जमकर कही सुनी भी हुई. इस मौके पर इगोर के दोस्त और परिवार वाले भी मौजूद थे वे यह सब देखकर चौंक गए.

Advertisement

वहां मौजूद एक सूत्र की मानें तो इगोर का फोन चैक करने से पहले तक लिडंसे और इगोर में सब ठीक चल रहा था लेकिन फोन देखने के बाद से ही लिंडसे अपसेट हो गईं. तभी वह एक दूसरे पर चिल्लाने लगे और लिंडसे पार्टी छोड़कर चली आईं. लिंडसे ने इसी वाकये के बाद इंस्टाग्राम पर यह पोस्ट भी डाला.

और फिर कुछ देर बाद लिंडसे ने अपने मंगेतर संग एक तस्वीर शेयर की, जिसे देखकर लगा कि अब इस कपल में फिर से सबकुछ ठीक हो गया है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement