Advertisement

Madonna ने शेयर की ग्लैमरस तस्वीरें, फैंस बोले- इतना फोटोशॉप की जरूरत क्या थी?

अपने नए फोटोशूट में मडोना बेड पर पोज देती नजर आ रही हैं. उन्होंने ब्लैक आउटफिट पहना हुआ है. साथ ही कई तस्वीरों में वह न्यूड भी हैं. उनके बेड के ऊपर एक एंगल की मूर्ति लगी हुई है. इस पोस्ट को मडोना ने कैप्शन दिया, 'एंगल मुझे देख रहा है.' 

मडोना मडोना
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 5:05 PM IST
  • मडोना ने करवाया रिस्की फोटोशूट
  • यूजर्स ने फोटोशॉप पर उठाए सवाल

हॉलीवुड की सुपरस्टार सिंगर मडोना अपने म्यूजिक के अलावा फोटोशूट्स को लेकर चर्चा में रहती हैं. अब एक बार फिर मडोना ने एक रिस्की फोटोशूट करवाया है. उनके फोटोशूट के चर्चे तो हो ही रहे हैं, लेकिन कई सोशल मीडिया यूजर्स उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं. मडोना ने अपना एक नया न्यूड फोटोशूट शेयर किया है. इस पोस्ट पर लोगों के कमेंट्स की बाढ़ आ गई है.

Advertisement

मडोना ने करवाया फोटोशूट

अपने नए फोटोशूट में मडोना बेड पर पोज देती नजर आ रही हैं. उन्होंने ब्लैक आउटफिट पहना हुआ है. साथ ही कई तस्वीरों में वह न्यूड भी हैं. उनके बेड के ऊपर एक एंगल की मूर्ति लगी हुई है. इस पोस्ट को मडोना ने कैप्शन दिया, 'एंगल मुझे देख रहा है.' 

मॉडल Demi Rose ने पार की बोल्डनेस की हदें, टॉपलेस फोटो में मचाई सनसनी, वायरल

यूजर्स को नहीं आया पसंद

कई यूजर्स और फैंस मडोना के इस फोटोशूट की तारीफ कर रहे हैं. तो वहीं कई उनसे सवाल भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'अपने चेहरे को इतना फोटोशॉप करना बंद करो. आपको इसकी जरूरत नहीं है.' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'आप कर क्या रही हो?'एक और यूजर ने कमेंट किया, 'मैं इम्प्लांट्स और बोटॉक्स से पहले की मडोना को मिस करती हूं.'

Advertisement

इससे पहले मडोना ने हॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस रहीं Marilyn Monroe से प्रेरित होकर एक फोटोशूट करवाया था. इस फोटोशूट में Marilyn Monroe के The Last Sitting फोटोशूट से काफी चीजें ली गई थी. इस फोटोशूट को आपत्तिजनक कहते हुए इसकी आलोचना हुई थी. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement