
पाकिस्तानी सेलेब्स ने सोशल मीडिया पर एक नए कैंपेन का आगाज किया है. इस कैंपेन के तहत टीवी और फिल्म इंडस्ट्री के आर्टिस्ट अपने आप को मिलने वाली रॉयलिटी की डिमांड कर रहे हैं, जिसके वह हकदार हैं. इस कैंपेन को #giveroyaltiestoartists की मदद से चलाया जा रहा है. इसकी शुरुआत तब हुई जब टीवी एक्ट्रेस नाइला जाफरी ने अपनी कैंसर ट्रीटमेंट के लिए उनके टीवी सीरियल के रिपीट टेलीकास्ट से बनने वाले पैसों की मांग की.
पाकिस्तानी सेलेब्स ने उठाई आवाज
इसके बाद पाकिस्तानी आर्टिस्ट्स माहिरा खान, यासिर हुसैन, मंशा पाशा, जारा नूर अब्बास, अर्मीना खान, कुबरा खान, असद सिद्दीकी संग अन्य ने इसे लेकर अपनी आवाज बुलंद की है. जारा नूर अब्बास ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, ''हर इंडस्ट्री में नियम होते हैं. कानून होते हैं. हमारी में भी इन्हें सेट करने का समय आ गया. उनपर ध्यान देने का समय आ गया है जो अपनी जान पर खेलकर आपको एंटरटेन करने का काम करते हैं.''
मंशा पाशा ने लिखा, ''समय आ गया है हमारे ये करने का.#giveroyaltiestoartists.'' वहीं असद सिद्दीकी ने लिखा, ''मुश्किल समय में एकता ही ताकत होती है. हम हाथ में हाथ डाले, साथ खड़े हैं.'' माहिरा खान ने लिखा, ''समय आ गया है.''
बॉलीवुड में भी उठ चुकी है मांग
बता दें कि पाकिस्तानी इंडस्ट्री की तरह बॉलीवुड के भी कई स्टार्स ने खुद के हक के पैसों को पाने के लिए आवाज बुलंद की थी. स्टार्स अक्सर इस मामले पर बात करते आए है और उनके खिलाफ बने नियम और कानूनों पर सवाल उठाते आए हैं. जावेद अख्तर से लेकर स्वानंद किरकिरे, वरुण ग्रोवर ने इस मामले पर आवाज उठाई थी. उन्होंने गीतकारों के नाम OTT पर अपने काम के लिए क्रेडिट ना मिलने पर सवाल उठाए थे. ऐसे में जनवरी 2021 में Indian Performing Right Society Limited और उसके सदस्यों ने गीतकारों और म्यूजिक कंपोजर्स को उनके हिस्से की रॉयलिटी देने का फैसला किया था.