Advertisement

मार्वल स्टूडियोज के 'Eternals' का फर्स्ट लुक रिलीज, एंजेलिना जॉली की दमदार झलक

वीड‍ियो में मार्वल स्टूड‍ियोज ने पिछले तीन MCU फेज के आइकॉन‍िक मोमेंट्स को भी साझा किए हैं. एवेंजर्स: एंडगेम, ब्लैक विडो, ब्लैक पैंथर के दमदार और यादगार पलों के साथ इटर्नल्स का फर्स्ट लुक फैंस के लिए शानदार ट्रीट से कम नहीं है. इटर्नल्स में एंजेल‍ि‍ना जॉली, सलमा हयाक, गेमा चैन, रिचर्ड मैडन और कुमैल ननज‍ियानी जैसे सुपरस्टार्स शामिल हैं.

Eternals फर्स्ट लुक Eternals फर्स्ट लुक
aajtak.in
  • नई द‍िल्ली ,
  • 04 मई 2021,
  • अपडेटेड 8:56 AM IST

मार्वल स्टूड‍ियोज की फ‍िल्मों के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी है. मार्वल स्टूड‍ियोज ने मार्वल स‍िनेमैट‍िक यून‍िवर्स फेज-4 के नए वीड‍ियो को शेयर किया है. इस वीड‍ियो में मार्वल्स ने फेज 4 मूवी की रिलीज डेट और टाइटल की अनाउंसमेंट कर दी है. इसी के साथ मार्वल्स ने इटर्नल्स का फर्स्ट लुक भी रिलीज कर दिया है, जिसका इंतजार फैंस बेसब्री से कर रहे थे. 

Advertisement

वीड‍ियो में मार्वल स्टूड‍ियोज ने पिछले तीन MCU फेज के आइकॉन‍िक मोमेंट्स को भी साझा किए हैं. एवेंजर्स: एंडगेम, ब्लैक विडो, ब्लैक पैंथर के दमदार और यादगार पलों के साथ इटर्नल्स का फर्स्ट लुक फैंस के लिए शानदार ट्रीट से कम नहीं है. इटर्नल्स में एंजेल‍ि‍ना जॉली, सलमा हयाक, गेमा चैन, रिचर्ड मैडन और कुमैल ननज‍ियानी जैसे सुपरस्टार्स शामिल हैं. फर्स्ट लुक में एंजेल‍िना जॉली के लुक और स्फूर्ति वाकई फैंस की एक्साइटमेंट लेवल को बढ़ा देती है. 

एंजेल‍िना जॉली का दमदार लुक 

मार्वल्स स्टूड‍ियोज द्वारा शेयर किए गए वीड‍ियो में सलमा हयाक घोड़े पर बैठी नजर आ रही हैं, वहीं एंजेल‍ि‍ना जॉली तलवार लिए जंग के लिए तैयार देखी जा सकती हैं. मार्वल ने इस वीड‍ियो को साझा करते हुए लिखा- 'इटर्नल्स मार्वल सिनेमैट‍िक यून‍िवर्स के दमदार नए सुपर हीरोज की टीम पेश करती है, पूर्वज जो हजारों सालों से धरती पर गहरे राज की तरह रह रहे हैं. एवेंजर्स: एंडगेम के बाद, तबाही मचाने वाली ताकतों ने उन्हें मानवता के सबसे बड़े दुश्मन द ड‍िव‍ियेंट्स के ख‍िलाफ एकसाथ खड़े होने के लिए ले आया है.' 

Advertisement

ब्रेकअप के बाद 'बैटमैन' संग समय बिता रहीं जेनिफर लोपेज, सामने आईं फोटोज

इस ऑस्कर व‍िनर डायरेक्टर ने बनाई है इटर्नल्स 

मालूम हो इटर्नल्स को ऑस्कर विनर डायरेक्टर Chloe Zhao ने लिखा है. नोमैडलैंड के लिए अकैडमी अवॉर्ड जीतने वाली  Chloe Zhao इस बार दर्शकों को क्या नया देने वाली है, यह देखना मजेदार होगा. 

रिचर्ड मैडेन से लिली सिंह तक, हॉलीवुड स्टार्स ने लगाई भारत के कोविड क्राइसिस में मदद की गुहार

इसी के साथ बता देते हैं कौन सी फिल्म कब रिलीज होगी: 

- ब्लैक विडो: जुलाई 2021
- Shang-Chi and the Legend of the Ten Rings: सितंबर 2021
- इटर्नल्स: अक्टूबर 2021
- स्पाइडर मैन नो वे होम: दिसंबर 2021
- डॉक्टर स्ट्रेंज इन मल्टीयूनिवर्स ऑफ मैडनेस: मार्च 2022
- थॉर लव एंड थंडर : मई 2022
- ब्लैक पैंथर वकांडा फोरेवर: जुलाई 2022
- द मार्वल्स: नवंबर 2022
- एंटमैन एंड द वास्प क्वांटूमेनिया: फरवरी 2023  

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement