Advertisement

मेगन फोक्स और ब्रिन ऑस्टिन ग्रीन के घर आया तीसरा मेहमान

मशहूर हालीवुड एक्ट्रेस मेगन फोक्स और उनके पति ब्रिन ऑस्टिन ग्रीन ने 4 अगस्त को अपने तीसरे बच्चें का स्वागत किया. मेगन फोक्स ने बेबी बॉय को जन्म दिया

मेगन फोक्स और उनके पति ब्रिन ऑस्टिन ग्रीन के साथ मेगन फोक्स और उनके पति ब्रिन ऑस्टिन ग्रीन के साथ
पूजा बजाज
  • नई दिल्ली,
  • 11 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 7:46 PM IST

मशहूर हालीवुड एक्ट्रेस मेगन फोक्स और उनके पति ब्रिन ऑस्टिन ग्रीन ने 4 अगस्त को अपने तीसरे बच्चें का स्वागत किया. मेगन फोक्स ने बेबी बॉय को जन्म दिया.

सूत्रों के मुताबिक मेगन फोक्स का नाम जर्नी रिवर ग्रीन रखा है. 'दा टीनेजर मुटेंट निंजा टर्टल स्टार और ग्रीन पहले से 3 साल के बेटे नोहा और 2 साल के बेटे बोधी के माता-पिता है. 30 साल की फोक्स ने अपनी प्रेगनेंसी की खबरें सिनेमैकोन में अप्रैल के महीनें में कंफर्म की थी जब वह अपने बेबी बंप के साथ नजर आईं थी. हालांकि फोक्स नें साल 2015 अगस्त में ग्रीन से तलाक के लिए अर्जी दायर की थी.

Advertisement

करीबी सूत्रों का कहना है कि कि वे अलग नही हुए हैं. इस साल दोनों को अप्रैल में हाथो में हाथ डाले हवाई में फैमिली वैकेशन के दौरान फोटो खिचंवाते हुए देखा गया था. 2010 में हवाई में ही दोनों ने शादी की थी. मेगन ने अपने 30वें जन्मदिन पर अपने दोनो बेटों के साथ कई तस्वीरें भी क्लिक की थीं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement