Advertisement

बेटे आर्ची संग नजर आईं प्रेग्नेंट मेगन मार्कल, बेबी बंप ने खींचा ध्यान

हाल ही में मेगन मार्कल को बेटे आर्ची के साथ देखा गया. इस दौरान लोगों ने जिस बात को सबसे ज्यादा नोट‍िस किया वो था उनका बेबी बंप. मेगन और उनके बेटे आर्ची की ये तस्वीरें सोशल मीड‍िया पर वायरल हो रही हैं.

मेगन मार्कल मेगन मार्कल
aajtak.in
  • नई द‍िल्ली ,
  • 24 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 10:08 AM IST

पूर्व एक्ट्रेस और डचेज ऑफ ससेक्स मेगन मार्कल जल्द ही दूसरे बच्चे की मां बनने वाली हैं. प्रेग्नेंसी की वजह से वे प्र‍िंस फिलिप यानी प्र‍िंस हैरी के दादा के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो पाईं. इस बीच हाल ही में उन्हें बेटे आर्ची के साथ देखा गया. इस दौरान लोगों ने जिस बात को सबसे ज्यादा नोट‍िस किया वो था उनका बेबी बंप. मेगन और उनके बेटे आर्ची की ये तस्वीरें सोशल मीड‍िया पर वायरल हो रही हैं. 

Advertisement

मेगन ब्लू जींस, प्लेन ब्लैक टॉप और एक जैकेट पहने आर्ची को किसी क्लास के लिए गोद में लेकर जाती नजर आईं. उन्होंने चेहरे पर मास्क लगा रखा था. इस आउटफ‍िट में मेगन का बेबी बंप साफ देखा सकता है. वे आर्ची को गोद में उठाए किसी क्लास के लिए ले जाती दिखीं. आर्ची भी स्वेटशर्ट और बिनी कैप में बहुत प्यारे नजर आए. आर्ची की पीठ पर छोटा सा स्कूल बैग भी देखा जा सकता है. दोनों की ये तस्वीर इंटरनेट पर काफी पसंद की जा रही है. कम ही ऐसे मौके होंगे जब मेगन बेबी बंप फ्लॉन्ट करती घर से बाहर नजर आई हैं. 

प्र‍िंस फिलिप के निधन पर जताया शोक 

मालूम हो पिछले दिनों प्र‍िंस फिलिप के निधन पर पूरे रॉयल फैमिली ने शो मनाया. विंडसर कासल में प्र‍िंस फिलिप को 41 तोपों की सलामी के साथ अंतिम विदाई दी गई. इस मौके पर प्र‍िंस हैरी भी दादा को विदा करने पहुंचे थे. जबकि मेगन लॉस एंज‍ेल‍िस में ही थीं. मेगन और प्र‍िंस हैरी ने Archwell Foundation Website पर प्र‍िंस फिलिप के निधन पर शोक संदेश शेयर किया था. 

Advertisement

ओप्रा विनफ्रे को दिए इंटरव्यू में किए थे गंभीर खुलासे 

कुछ समय पहले ओप्रा विनफ्रे को दिए इंटरव्यू के बाद मेगन और प्र‍िंस हैरी काफी ज्यादा लाइमलाइट में आए थे. इस दौरान उन्होंने शाही पर‍िवार के कई गंभीर राज का खुलासा किया. मेगन ने अपने साथ हुए रंग भेदभाव को लेकर काफी कुछ बताया. उन्होंने बताया कि कैसे उनके पहले बेटे यानी आर्ची के जन्म से पहले शाही पर‍िवार ने उसके रंग को लेकर आशंका जताई थी. गौरतलब है कि प्र‍िंस हैरी और मेगन मार्कल ने शाही पर‍िवार से खुद को अलग कर लिया है. 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement