Advertisement

Met Gala के एंट्री टिकट की कीमत सुनकर होगी हैरानी, खरीद सकते हैं आलीशान घर

इस ग्रैंड इवेंट में जहां सेलेब्स को इन्वाइट किया जाता है उसका हिस्सा बनना इतना आसान नहीं है. इसके लिए महंगी कीमत चुकानी पड़ती है. मेट गाला के ट‍िकट बेहद एक्सपेंस‍िव होते हैं. इसके सबसे सस्ते ट‍िकट की कीमत में आप आलीशान बंगला भी खरीद सकते हैं. अब तो समझ ही गए होंगे कि मेट गाला में पार्ट लेने के लिए खूब मेहनत करनी होगी.

दीप‍िका पादुकोण-प्र‍ियंका चोपड़ा (File photo from previous Met Gala Event) दीप‍िका पादुकोण-प्र‍ियंका चोपड़ा (File photo from previous Met Gala Event)
aajtak.in
  • नई द‍िल्ली ,
  • 03 मई 2022,
  • अपडेटेड 5:29 PM IST
  • न्यूयॉर्क में हुआ मेट गाला 2022 इवेंट
  • जानें कितनी है ट‍िकट की प्राइस
  • सेलेब्स को चुकानी पड़ती है कीमत?

मेट गाला इवेंट का नाम सुनते ही आंखों के आगे सेल‍िब्रिटीज के आउटफ‍िट्स और कपड़ों की तस्वीरें तैरने लगती है. यह एक ऐसा फैशन इवेंट है जहां सेलेब्स से ज्यादा उनके कपड़े बोलते हैं. बड़े बड़े फैशन डिजाइनर्स के कॉस्ट्यूम में लिपटे स्टार्स इस इवेंट में चार चांद लगाते हैं. 

दिलचस्प बात ये है क‍ि इस ग्रैंड इवेंट में जहां सेलेब्स को इन्वाइट किया जाता है उसका हिस्सा बनना इतना आसान नहीं है. इसके लिए महंगी कीमत चुकानी पड़ती है. मेट गाला के ट‍िकट बेहद एक्सपेंस‍िव होती है. इसके सबसे सस्ते ट‍िकट की कीमत में आप आलीशान बंगला भी खरीद सकते हैं. अब तो समझ ही गए होंगे कि मेट गाला में पार्ट लेना इतना आसान नहीं है.

Advertisement

Met Gala 2022 Looks: Met Gala में मां संग पहुंचें Elon Musk, इस सेलेब्रिटी ने बीच इवेंट उतार दी जैकेट

27 लाख से लेकर 2 करोड़ तक की है ट‍िकट 

न्यूयॉर्क टाइम्स (NYT)की रिपोर्ट्स की मानें तो मेट गाला के सबसे सस्ते ट‍िकट की कीमत 35 हजार डॉलर है यानी भारतीय करेंसी के मुताब‍िक लगभग 27 लाख रुपये है. अब आप भी सोच रहे होंगे क‍ि अगर ये सबसे सस्ता है तो फ‍िर मेट गाला का सबसे महंगा ट‍िकट कितने का होगा. यहां टेबल्स की कीमत 200,000 डॉलर से लेकर 300,000 डॉलर तक होती है. इंड‍ियन करेंसी में यह अमाउंट 2.29 करोड़ होता है. 

ट‍िकट का पैसा चुकाते हैं सेलेब्स?  

कई बार इवेंट में सेल‍िब्रिटीज को फैशन ब्रांड्स की ओर से बुलाया जाता है. ये फैशन ब्रांड्स सेल‍िब्र‍िटी के ट‍िकट के पैसे भरते हैं. बदले में सेल‍िब्र‍िटी को इन फैशन ब्रांड्स के कपड़े पहनने होते हैं. हालांक‍ि कुछ ए-लिस्ट सेलेब्स अपने ट‍िकट की कीमत खुद चुकाते हैं.   

Advertisement

The Kashmir Files को Wikipedia ने बताया मनगढ़ंत, भड़के विवेक अग्निहोत्री, बोले- इसमें इस्लामोफोबिया...

मेट गाला मेट्रोपोल‍िटन म्यूज‍ियम ऑफ आर्ट्स कॉस्ट्यूम इंस्टीट्यूट के लिए फंड इकट्ठा किए जाने के लिए आयोज‍ित किया जाता है. इवेंट से जुटाए गए पैसे म्यूज‍ियम को दिए जाते हैं. चर्चा थी क‍ि 1995 में Anna Wintour के चेयरपर्सन बनने के बाद मेट गाला के ट‍िकट की कीमतों में उछाल आया. इससे पहले ये ट‍िकट्स एक हजार डॉलर के हुआ करते थे. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement