
वंडर वुमन एक्ट्रेस गैल गडोट इजरायल-फिलीस्तीन जंग पर अपनी चुप्पी तोड़ने के बाद से चर्चा में हैं. एक्ट्रेस ने इजरायल के समर्थन में पोस्ट शेयर किया था. उनके इस पोस्ट के बाद कई लोगों ने उनकी आलोचना की. अब इस कतार में पोर्न स्टार मिया खलीफा का नाम भी जुड़ गया है. लगातार फिलीस्तीन के सपोर्ट में बोल रहीं मिया ने गैल गडॉट पर निशाना साधा है.
मिया ने ट्वीट किया- 'हमने #SynderCut मांगी थी ना कि Genocide Barbie'. गैल गडोट को Genocide Barbie नाम देकर मिया ने साफ तौर पर उन्हें इजरायल-फिलिस्तीन के बीच नरसंहार का समर्थक कह दिया है. मिया के इस ट्वीट पर यूजर्स का मिला-जुला रिएक्शन देखने को मिल रहा है. जहां कुछ लोगों ने मिया को सही बताया तो वहीं कुछ ने उन्हें गलत कहा है. एक यूजर ने गैल गडोट के पक्ष मे लिखा- 'गैल गडोट ने असल में शांति और दोनों जगहों के बीच समाधान की मांग की है. वह दुनिया के बाकी लोगों की तरह ही इसी चीज में यकीन रखती है.'
मालूम हो कि गैल गडोट ने पोस्ट में लिखा- 'मेरा देश युद्ध में खड़ा है ये देख कर मेरा दिल टूट रहा है. मुझे अपने परिवार, दोस्त और मेरे लोगों के लिए चिंता होती है. ये एक ऐसी चाल है जो लंबे समय से चल रही है. इजरायल एक आजाद और सुरक्षित देश के तौर पर रहने का हकदार है. हमारे पड़ोसी भी ये हक रखते हैं. मैं पीड़ितों और उनके परिवार के लिए दुआ करती हूं. मैं इसके खत्म होने की दुआ करती हूं. मैं दुआ करती हूं कि हमारे लीडर्स कोई समाधान निकालें ताकि हम एक-दूसरे के नजदीक शांतिपूर्वक रह सकें. मैं बेहतर दिनों की दुआ करती हूं.'
यौन शोषण का लगा था इल्जाम, हॉलीवुड एक्टर को हुई 3 साल की जेल
इजरायल आर्मी में काम कर चुकी हैं गैम
गैल के इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने उन्हें इजराइल का सपोर्ट करने पर जमकर ट्रोल भी किया. इसके बाद एक्ट्रेस ने इंस्टा और ट्विटर पर कमेंट सेक्शन डिसेब्लड कर दिया था. मालूम हो कि गैल गडोट इजरायली आर्मी में भी काम कर चुकी हैं. उन्होंने 2004 में मिस इजरायल ब्यूटी पीजेंट जीता था. इसके बाद उन्होंने दो साल तक इजरायली आर्मी में काम किया था.
BBB 3 के सेट पर सिद्धार्थ शुक्ला ने किया KISS, ऐसा था सोनिया राठी के पेरेंट्स का रिएक्शन
क्या है वंडर वुमन?
वहीं गैल गडोट की फिल्म वंडर वुमन की बात करें तो फिल्म 'वंडर वुमन 1984', साल 2017 में आई वंडर वुमन का सीक्वल है. इसमें गैल गडोट ने मुख्य भूमिका निभाई है.