Advertisement

Mia Khalifa ने खरीदी 2.5 लाख की वाइन, वजह सुनकर आप भी बोलेंगे- क्या बात है

लेबनान में पैदा हुईं मिया खलीफा को अपने वतन से बेहद प्यार है. ऐसे में अब उन्होंने लेबनान की वाइन एन्जॉय करते हुए फोटो शेयर किया है. इस वाइन की कीमत 3000 डॉलर यानी लगभग 2,37,469 रुपये है. आखिर मिया ने इतनी महंगी वाइन को क्यों खरीदा? इस बारे में उन्होंने खुद अपने पोस्ट में बताया है.

मिया खलीफा मिया खलीफा
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 05 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 10:50 AM IST

पोर्न इंडस्ट्री में पहचान बना चुकीं मिया खलीफा (Mia Khalifa) अब सोशल मीडिया सेंसेशन बन गई हैं. मिया अक्सर सोशल सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें पोस्ट करती हैं. साथ ही वह देश-विदेश में होनी वाले पॉलिटिकल और सोशल इश्यू के बारे में भी बात करती हैं. मिया खलीफा ने वाइन एन्जॉय करते हुए एक नया फोटो शेयर किया है. इस फोटो के साथ उन्होंने एक खास बात बताई है.

Advertisement

मिया ने खरीदी लाखों की वाइन

लेबनान में पैदा हुईं मिया खलीफा को अपने वतन से बेहद प्यार है. ऐसे में अब उन्होंने लेबनान की वाइन एन्जॉय करते हुए फोटो शेयर किया है. इस वाइन की कीमत 3000 डॉलर यानी लगभग 2,37,469 रुपये है. आखिर मिया ने इतनी महंगी वाइन को क्यों खरीदा? इस बारे में उन्होंने खुद अपने पोस्ट में बताया है.

वाइन की बोतल के साथ बैठे हुए मिया खलीफा काफी खुश नजर आ रही हैं. उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'मेरे दोस्तों ने सोचा कि मैं पागल हो गई हूं क्योंकि मैंने 3000 डॉलर की वाइन खरीदी, जबकि मैं मुश्किल से शराब पीती हूं. लेकिन मेरे लिए यह वाइन से कहीं बढ़कर है. मेरे लिए यह लेबनान के खुशी भरे पलों के इतिहास का हिस्सा है. सिविल वॉर से पहले, बेरूत में ब्लास्ट से पहले, आर्थिक तबाही से पहले, एयर रेड से पहले, दिल दुखने और भारी इमिग्रेशन से पहले, भू-राजनैतिक और सामाजिक आर्थिक टेंशन से पहले, अलविदा और 'कृपया हमारे लिए दुआ करना और डोनेशन करना' से पहले, हममें से कई लोगों के पैदा होने से पहले एक लेबनान था जिसे लोग कभी जान नहीं पाएंगे.'

Advertisement

'इस वाइन का स्वाद लेना खूबसूरत था. इसका रंग गहरा हो गया है और स्वाद में खटास आ गई है. ठीक वैसे ही जैसे उस देश में हुआ है, जिसमें उगे अंगूरों से इसे बनाया गया. लेकिन इसके आफ्टर टेस्ट ने मुझे चौंका दिया... शहद और मक्खन जैसा. विस्की जैसा स्मूथ और देर तक महसूस होती मिठास के साथ. अंदर से लेबनान के लोग बस प्यार करना चाहते हैं, खाना खाना चाहते हैं, नाचना चाहते हैं और शांति से अपने खूबसूरत देश की जमीन पर मर जाना चाहते हैं, और चाहते हैं कि आप उन्हें उस मिट्टी में दफनाओ जिसपर जादुई अंगूर उगते हैं.'

मिया खलीफा की इंस्टाग्राम पोस्ट

मिया खलीफा के इस पोस्ट को फैंस का खूब प्यार मिल रहा है. कई फैंस और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ने उन्हें और लेबनान को प्यार भेजा है. एक यूजर ने लिखा, 'तुम पृथ्वी पर एक परी हो.' दूसरे ने लिखा, 'शांति. प्यार. लेबनान.' मिया खलीफा अपने बोल्ड लुक्स के लिए भी सुर्खियां बटोरती हैं. इन दिनों वह अपनी पर्सनल लाइफ पर ध्यान दे रही हैं.

  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement