रिहाना के बाद अब किसानों के समर्थन में उतरीं मिया खलीफा, इंटरनेट बैन पर उठाए सवाल

मिया खलीफा ने इंस्टा स्टोरी पर किसान आंदोलन की एक फोटो शेयर की है. इसमें एक प्रदर्शनकारी ने पोस्टर भी उठाया हुआ है, जिसमें लिखा है- किसानों को मारना बंद करो. इसके अलावा उन्होंने दो ट्वीट भी किए हैं.

Advertisement
मिया खलीफा मिया खलीफा

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 03 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 2:46 PM IST
  • किसान आंदोलन के सपोर्ट में आईं मिया खलीफा
  • मिया खलीफा ने किए ट्विटर-इंस्टा पर पोस्ट
  • अमेरिकन ब्लॉगर अमांडा केर्नी ने भी किया पोस्ट

पॉप स्टार रिहाना के बाद अब पूर्व एडल्ट स्टार मिया खलीफा भी किसान आंदोलन के सपोर्ट में आ गई हैं. उन्होंने ट्विटर और इंस्टाग्राम पर किसान आंदोलन के सपोर्ट में कई पोस्ट किए हैं. उन्होंने किसान प्रदर्शन की फोटो भी शेयर की है.   

मिया खलीफा ने किया पोस्ट
मिया खलीफा ने इंस्टा स्टोरी पर किसान आंदोलन की एक फोटो शेयर की है. इसमें एक प्रदर्शनकारी ने पोस्टर भी उठाया हुआ है, जिसमें लिखा है- किसानों को मारना बंद करो. फोटो के नीचे कैप्शन में लिखा है- किसान आंदोलन के दौरान दिल्ली में इंटरनेट काट दिया. ये क्या चल रहा है.

Advertisement

इसके अलावा उन्होंने ट्विटर पर भी किसान आंदोलन की फोटो शेयर की है. उन्होंने किसान आंदोलन के सपोर्ट में दो ट्वीट किए हैं. उन्होंने एक ट्वीट में लिखा- कौन-सा मानवाधिकार उल्लंघन हो रहा? उन्होंने नई दिल्ली के आसपास इंटरनेट काट दिया है? #FarmersProtest. दूसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा- Paid actors, huh? मुझे उम्मीद है कि अवॉर्ड सीजन के दौरान उनकी अनदेखी नहीं की जाएगी. मैं किसानों के साथ खड़ी हूं. #FarmersProtest.


देखें: आजतक LIVE TV  
 

अमांडा केर्नी ने पोस्ट कर लिखा ये?

अमेरिकन ब्लॉगर अमांडा केर्नी ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है. उन्होंने लिखा- दुनिया देख रही है. इस मुद्दे को समझने के लिए आपको भारतीय या पंजाबी या दक्षिण एशियाई होने की ज़रूरत नहीं है. आपको बस मानवता की परवाह करनी है. श्रमिकों के लिए हमेशा बोलने की स्वतंत्रता, प्रेस की स्वतंत्रता, बुनियादी मानव और नागरिक अधिकारों और गरिमा की मांग करें. ❤️ #FarmersProtest #internetshutdown

Advertisement

पॉप स्टार रिहाना ने किया था ट्वीट

मालूम हो कि मंगलवार को पॉप स्टार रिहाना ने ट्वीट किया था कि हम इस बारे में बात क्यों नहीं कर रहे हैं?  इस पर बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने जवाब देते हुए कहा था कि इसके बारे में कोई भी बात इसलिए नहीं कर रहा है क्योंकि ये किसान नहीं हैं बल्कि आतंकवादी हैं जो भारत को बांटना चाह रहे हैं. ताकि चीन जैसे देश हमारे राष्ट्र पर कब्जा जमा ले और यूएसए जैसी चाइनीज कॉलोनी बना दें. तुम शांत बैठो बेवकूफ. हम लोग तुम्हारे जैसे बेवकूफ नहीं हैं जो अपने देश को बेच दें.  

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement