Advertisement

28 साल के रैपर को गोली मारी, मौत से कुछ देर पहले रिलीज किया था नया गाना

हॉलीवुड के मशहूर रैपर मिगोसः टेकऑफ का 28 साल की उम्र में निधन हो गया है. दरअसल, यह अपने ग्रुप के साथ सुबह के ढाई बजे बोलिंग एरिया में डाइस गेम खेल रहे थे. जहां इनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई. टेकऑफ के दोनों साथी कुआवो और ऑफसेट इस समय अस्पताल में भर्ती हैं.

रैपर टेकऑफ रैपर टेकऑफ
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 8:14 PM IST

मिगोस के तीसरे मेंबर रैपर टेकऑफ का 28 साल की उम्र में गोली मारकर हत्या कर दी गई है. इनके साथ इनके दो साथी कुआवो और ऑफसेट भी मौजूद थे. 28 साल के रैपर टेकऑफ का असली नाम किर्शनिक खारी बॉल था. ह्यूस्टन में टेकऑफ बोलिंग कर रहे थे. सुबह के ढाई बजे तीनों ही साथ थे, जब यह हादसा हुआ. टेकऑफ की मौत उसी समय हो गई. बाकी के दोनों रैपर्स को अस्पताल पहुंचाया गया. कहा जा रहा है कि कुआवो पहले से बेहतर हैं, लेकिन ऑफसेट गंभीर हैं. 

Advertisement

सोशल मीडिया पर फैन्स और वेलविशर्स रैपर टेकऑफ के निधन पर शोक जता रहे हैं. बॉक्सर क्रिस उबैंक जूनियर ने रैपर को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा कि मुझे याद है कि टेकऑफ कितने जमीन से जुड़े इंसान थे. काफी कूल डूड थे. मुझे यकीन नहीं हो रहा है कि मैं यह लिख रहा हूं. एक और ब्लैक स्टार की बिनी वजह गोली मारकर हत्या कर दी गई. इंडस्ट्री में सच में चीजें बदलने की जरूरत है. 

फैन्स भी रैपर को श्रद्धांजलि देते हुए इमोशनल हो रहे हैं. एक फैन ने लिखा कि रेस्ट इन पीस टेकऑफ. मैं इस समय शॉक में हूं. मुझे यकीन नहीं हो रहा है. मैं भगवान से प्रार्थना कर रहा हूं कि यह खबर फेक हो. यह सच नहीं हो सकती. 

कौन थे टेकऑफ?
रैपर टेकऑफ का जन्म 1994 में जॉर्जिया में हुआ था. ऑफसेट और कुआवो के साथ इन्होंने रैपिंग करनी शुरू की. एक इनके अंकल हैं और दूसरे कजिन. इनके क्लब का नाम पोलो क्लब है. इसकी शुरुआत इन्होंने साल 2008 में की थी. साल 2011 में तीनों ने 'जुग सीजन' रिलीज किया. 'मिगोस' मिक्सटेप बनाकर इन्होंने डेब्यू किया. इसके बाद साल 2013 में इन्होंने 'वर्साचे' एल्बम रिलीज की. यह काफी हिट हुई. रैपर ड्रेक ने भी तीनों के साथ काम करनी की इच्छा जाहिर की थी. रैपर टेकऑफ, कुआवो और ऑफसेट का 19 घंटे पहले ही 'मेसी' गाना रिलीज हुआ है. इसे अबतक 4 लाख से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement