Advertisement

तीसरे दिन भी नहीं बढ़ी Mission Impossible 7 की रफ्तार, टॉम क्रूज की फिल्म ने कमाए इतने

टॉम क्रूज की फिल्म 'मिशन: इम्पॉसिबल- डेड रेकनिंग पार्ट वन' फैंस का दिल खुश कर रही है. रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 12.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. इसके बाद दूसरे दिन इसने 9 करोड़ रुपये कमाए और अब फिल्म का तीसरे दिन का कलेक्शन भी सामने आ गया है.

हेली एटवेल, टॉम क्रूज हेली एटवेल, टॉम क्रूज
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 15 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 2:09 PM IST

टॉम क्रूज की फिल्म 'मिशन: इम्पॉसिबल- डेड रेकनिंग पार्ट वन' सिनेमाघरों में छाई हुई है. दुनियाभर संग भारत के बॉक्स ऑफिस पर भी ये फिल्म अच्छी कमाई कर रही है. भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 'मिशन इम्पॉसिबल 7' धीरे-धीरे 50 करोड़ रुपये के आंकड़े को छूने की ओर बढ़ रही है. अब इसका तीसरे दिन का कलेक्शन सामने आ गया है.

तीसरे दिन कमाए इतने करोड़

Advertisement

रिपोर्ट्स की मानें, तो फिल्म ने पहले दिन 12.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. इसके बाद दूसरे दिन इसने 9 करोड़ रुपये कमाए और अब फिल्म का तीसरे दिन का कलेक्शन भी 9 करोड़ रुपये ही रहा है. इसी के साथ फिल्म का टोटल कलेक्शन 30 करोड़ रुपये हो गया है. माना जा रहा है कि पहले वीकेंड पर ये फिल्म अच्छी कमाई कर सकती है. सभी की नजरें शनिवार और रविवार के कलेक्शन पर टिकी हैं.

'मिशन इम्पॉसिबल 7' को इस साल रिलीज होने वाली हॉलीवुड फिल्मों के हिसाब से भारतीय बॉक्स ऑफिस पर बड़ी ओपनिंग मिली थी. इस फिल्म ने विन डीजल और जेसन मोमोआ की 'फास्ट एक्स' के बराबर कलेक्शन किया. इसके अलावा 'जॉन विक: चैप्टर 4' (10 करोड़ रुपये), 'एंट मैन एंड द वास्प: क्वांटम मेनिया' (9 करोड़ रुपये) और 'गार्डियन्स ऑफ द गैलेक्सी' (7.30 करोड़ रुपये) से ज्यादा बड़ी ओपनिंग 'मिशन इम्पॉसिबल 7' को मिली थी. 

Advertisement

इतने बजट में बनी है फिल्म

ग्लोबल कलेक्शन की बात करें, तो नॉर्थ अमेरिका में फिल्म ने महज दो दिनों में 23.8 मिलियन डॉलर यानी लगभग 195 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया था. इस फिल्म का बजट 290 मिलियन डॉलर यानी लगभग 2380 करोड़ रुपये है. इसे कवर करने के लिए फिल्म को दुनियाभर में अच्छी कमाई करने की जरूरत है. माना जा रहा है कि अपने शुरुआती पांच दिनों में ये फिल्म 90 मिलियन डॉलर यानी 738 करोड़ रुपये के आसपास की कमाई कर लेगी.

अगले हफ्ते होगा क्लैश

'मिशन इम्पॉसिबल 7' के पास अभी कमाई के लिए 6 दिन का समय है. इसके बाद 21 जुलाई को टॉम क्रूज की इस फिल्म का सामना मार्गो रॉबी की 'बार्बी' और क्रिस्टोफर नोलन की 'ओपेनहाइमर' से होगा. इन दो बड़ी फिल्मों के सामने 'मिशन इम्पॉसिबल 7' की कमाई की रफ्तार धीमी पड़ सकती है. देखना होगा कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर क्या कमाल कर दिखाती है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement