Advertisement

250 करोड़ में बनी सबमरीन में हुआ पंगा, टलेगी 3000 करोड़ में बनी 'मिशन इम्पॉसिबल 8'!

'मिशन इम्पॉसिबल: डेड रेकनिंग- पार्ट 2' में एक सीक्वेंस के लिए मेकर्स ने खास तौर पर एक सबमरीन बनाई है. इसे बनाने में करीब 250 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं. हाल ही में जब इस सबमरीन का इस्तेमाल शूट के लिए होना था तो एक टेक्नीकल दिक्कत आ गई.

'मिशन इम्पॉसिबल' में टॉम क्रूज 'मिशन इम्पॉसिबल' में टॉम क्रूज
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 28 मई 2024,
  • अपडेटेड 6:30 PM IST

अगर फिल्म में टॉम क्रूज हैं, तो बजट कम कैसे हो सकता है, ऐसे में अगर नुकसान कोई हुआ तो वो भी छोटा मोटा कैसे हो सकता है. हॉलीवुड सुपरस्टार टॉम क्रूज की दुनिया भर में धमाका करने वाली 'मिशन इम्पॉसिबल' सीरीज से जुड़ी लेटेस्ट खबर फिल्म फैन्स को भी चौंका देगी. 

'मिशन इम्पॉसिबल' की फ्रैंचाइजी की 7वीं फिल्म 'मिशन इम्पॉसिबल: डेड रेकनिंग- पार्ट 1' पिछले साल रिलीज हुई थी. दुनिया भर में ऑलमोस्ट 568 मिलियन डॉलर यानी करीब 4,700 करोड़ रुपये से ज्यादा ग्रॉस कलेक्शन करने वाली ये फिल्म 2019 में बननी शुरू हुई थी. 

Advertisement

टॉम क्रूज और मेकर्स ने तभी अनाउंस कर दिया था कि 'मिशन इम्पॉसिबल' की 7वीं और 8वीं फिल्में बैक टू बैक शूट होंगी. प्लान ये था कि 2023 में पार्ट 1 रिलीज किया जाएगा और 2025 में पार्ट 2. मगर अब शूट में एक टेक्नि‍कल पंगे की वजह से पार्ट 2 के टलने की नौबत आती दिख रही है. 

फिल्म के लिए बनी सबमरीन 
'मिशन इम्पॉसिबल: डेड रेकनिंग- पार्ट 2' में एक सीक्वेंस के लिए मेकर्स ने खास तौर पर एक सबमरीन बनाई है. इसे बनाने में करीब 250 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं. हाल ही में जब इस सबमरीन का इस्तेमाल शूट के लिए होना था तो एक टेक्नि‍कल दिक्कत आ गई, जिसकी वजह से फिल्म का बजट तो बढ़ा ही है, ये डर भी बन गया है कि फिल्म को थोड़ा और टालना पड़ सकता है. 

Advertisement

मिरर यूके की एक रिपोर्ट के अनुसार, सबमरीन को पानी में उतारने के लिए इस्तेमाल होने वाला एक गिम्बल, सबमरीन के वजन के चलते जाम हो गया. इसे अब रिपेयर करने की जरूरत है और इसकी वजह से फिलहाल फिल्म का प्रोडक्शन बीच में अटक गया है. रिपोर्ट्स बताती हैं कि इस टेक्नि‍कल पंगे की वजह से फिल्म के शेड्यूल में कुछ हफ्तों का डिले होने वाला है. 

बढ़ता जा रहा है फिल्म का बजट
'मिशन इम्पॉसिबल' की 8वीं फिल्म को अब दुनिया की सबसे महंगी फिल्म कहा जा रहा है. बताया जा रहा है कि फिल्म पहले ही कई बार टल चुकी है और हर बार शूट में डिले होने पर इसका बजट बढ़ जा रहा है. रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि ऑलरेडी फिल्म का बजट 400 मिलियन डॉलर (करीब 3,324 करोड़ रुपये) से ज्यादा हो चुका है. 

कहा जा रहा है कि फिल्म के मेकर्स इस नई समस्या से बहुत खफा हैं क्योंकि हर दिन शूट पर बहुत बड़ी रकम खर्च हो रही है. पिछले साल हॉलीवुड में राइटर्स की हड़ताल की वजह से भी फिल्म को टालना पड़ा था. ऑरिजिनल प्लान ये था कि 8वें पार्ट को इसी साल गर्मियों में रिलीज होना था. मगर अब मेकर्स बड़ी तेजी से अगले साल की गर्मियों तक रिलीज करने का टारगेट लेकर चल रहे हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement