Advertisement

किम को लेकर चौंकाने वाली सोच रखते हैं अमेरिका के लोग...

36 वर्षीया किम ने अभिनेत्री स्कार्लेट जोहानसन और मिला कुनिस को पछाड़कर शीर्ष स्थान हासिल किया.

किम कर्दशियां किम कर्दशियां
अभि‍षेक आनंद/IANS
  • लॉस एंजेलिस,
  • 01 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 11:27 AM IST

रियलिटी टीवी स्टार किम कर्दशियां उन हस्तियों की फेहरिस्त में शीर्ष पर हैं, जिनके साथ लोग यौन संबंध बनाना चाहते हैं.

वेबसाइट 'डेलीस्टार डॉट को डॉट यूके' की रिपोर्ट के अनुसार, स्लीप क्यूपिड ने दुनिया भर के 6,000 लोगों पर सर्वेक्षण किया और उनसे इससे जुड़ा सवाल पूछा. इसमें अमेरिका में सर्वाधिक लोगों ने किम के साथ यौन संबंध बनाने की इच्छा जाहिर की.

Advertisement

36 वर्षीया किम ने अभिनेत्री स्कार्लेट जोहानसन और मिला कुनिस को पछाड़कर शीर्ष स्थान हासिल किया. ब्रिटेन में हालांकि यह नतीजे अलग रहे. यहां प्रिंस विलियम की पत्नी और कैंब्रिज की रानी केट मिडल्टन शीर्ष पर रहीं.

उनके बाद अभिनेत्री एम्मा वॉट्सन और मॉडल-अभिनेत्री केली ब्रूक को क्रमश: दूसरा व तीसरा स्थान मिला.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement