Advertisement

OSCAR 2018: रहमान के फैंस के लिए खुशखबरी, शो में बजेगा ये गाना

फरवरी में होने वाले ऑस्कर अवॉर्ड 2018 के कॉन्सर्ट इवेंट में एक बार फिर से इंडियन सिंगर-कंपोजर ए आर रहमान का जादू चलने वाला है...

सिंगर-कंपोजर ए. आर. रहमान सिंगर-कंपोजर ए. आर. रहमान
वन्‍दना यादव
  • नई दिल्ली,
  • 03 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 8:14 AM IST

फिल्म 'स्लमडॉग मिलेनियर' के लिए ऑस्कर अवॉर्ड जीत चुके इंडियन सिंगर-कंपोजर ए आर रहमान का जादू एक बार फिर ऑस्कर पर चलने वाला है. फरवरी में होने वाले ऑस्कर अवॉर्ड 2018 के कॉन्सर्ट इवेंट में रहमान का कंपोज किया गया सॉन्ग चलाया जाएगा.

आ रही खबरों के मुताबिक ये गाना रहमान की फिल्म 'स्लमडॉग मिलेनियर' का होगा. इस गाने के लिए ए आर रहमान को ऑस्कर अवॉर्ड से सम्मानित किया जा चुका है. 28 फरवरी को वॉल्ट डिजनी कॉन्सर्ट हॉल में इस साल के समारोह का आयोजन किया जाएगा. ऑस्कर द अकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट एंड साइंस, लॉस एंजिलस फिलारमॉनिक के साथ मिलकर इसका आयोजन करने जा रहा है.

Advertisement

एआर रहमान के साथ लंदन के बैंड कोल्डप्ले ने गाया वंदे मातरम, देखें वीडियो

ए आर रहमान के साथ-साथ हंस जिमर के डंक्रिक, जॉनी ग्रीनवुड के फेंटम थ्रेड, एलेक्जेंडर के द शेप ऑफ वॉटर म्यूजिक थीम को भी इसमें शामिल किया गया है. बता दें कि इस मौके पर ऑस्कर विजेता म्यूजिक कंपोजर माइकल गियाचिनो और डायरेक्टर पेटे डॉक्टर भी मौजूद होंगे.

ए आर रहमान की सोलो अलबम ‘इनफिनिट लव’

बता दें कि स्लमडॉग मिलियनेयर के लिए ए आर रहमान ने दो ऑस्कर जीते थे. भारत में इस कॉन्सर्ट को 5 मार्च को स्टार मूवीज और स्टार मूवीज सिलेक्ट पर प्रसारित किया जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement