Advertisement

Don't F*** With Cats: दुनिया का सबसे शातिर सीरियल किलर, जिसे सोशल मीडिया ने पकड़वा दिया

पूरी सीरीज में इस कहानी को दर्शाया गया है, जो किरदार असली कहानी में थे उनसे बात की गई है. कुछ भी फिक्शन ना दिखाकर, इसमें सभी रियल फुटेज का इस्तेमाल किया है.

Don't F*** with Cats: Luka Magnota Don't F*** with Cats: Luka Magnota
मोहित ग्रोवर
  • ,
  • 23 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 12:37 PM IST

एक लड़का जो मॉडल बनना चाहता है. कई तरह से कोशिशें भी करता है लेकिन कभी सफल मॉडल नहीं बन पाता है. ना ही उसे कोई ऑफर आते हैं और ना ही कोई उसके साथ काम करना चाहता है. डिप्रेशन में अपना गुस्सा जानवरों पर निकालता है. बिल्लियों को टॉर्चर करता है उन्हें पॉलिथ‍िन में बंद करके मौत के घाट उतार देता है और फिर एक इंसान का खून कर देता है. यह कोई काल्पनिक कहानी नहीं है बल्कि कनाडा के युवा मॉडल की असली कहानी है. जिस पर नेटफ्लिक्स ने एक डॉक्यूमेंटेड सीरीज बनाई है, नाम है Don't F*** With Cats. यह सीरीज आजकल दुनिया भर में सुर्खियां बटोर रही है. इसमें खास क्या है और कहानी की असली जड़ क्या है समझते हैं...

Advertisement

नेटफ्लिक्स में क्या दिखाया गया है?

3 एपिसोड की इस डॉक्यूमेंट्री कम सीरीज में 2012 में कनाडा में हुए एक मामले को दर्शाया गया है. कनाडा का रहने वाला एक मॉडल लुका मेगनोटा, जो कि बेरोजगार है. लगातार खुद को फेमस करने की कोशिश करता है पर कभी सफल नहीं हो पाता. एक दिन वह इंटरनेट पर एक वीडियो डालता है जिसमें वह दो बिल्लियों को एक पॉलिथीन के अंदर बंद कर उनकी सांस रोक देता है और उन्हें मार देता है.

कुछ लोग इस वीडियो को इंटरनेट पर देखते हैं और उसके बाद उसके बारे में पोस्ट करते हैं. यह पोस्ट वायरल होता है फिर कुछ लोगों का एक ग्रुप बनाया जाता है जिसमें वह इस को ढूंढना शुरू कर देते हैं. इसके बाद यह वीडियो का सिलसिला जारी रहता है और कुछ समय के बाद लुका एक इंसान का मर्डर कर देता है.

Advertisement

पूरी सीरीज में इस कहानी को दर्शाया गया है, जो किरदार असली कहानी में थे उनसे बात की गई है. कुछ भी फिक्शन ना दिखाकर, इसमें सभी रियल फुटेज का इस्तेमाल किया है.

लुका मैगनोटा कौन है?

साल 1982 में कनाडा के टोरंटो में पैदा हुआ लुका मैगनोटा कई बार अपने स्कूल में शोषण का शिकार हुआ, जिसकी वजह से उसे स्कूल छोड़ना पड़ा. कुछ परेशानियों की वजह से उसे मेंटल हॉस्पिटल भी भेजा गया था. साल 2004 में लुका पहली बार चर्चा में आया जब उसने अपने एक दोस्त के क्रेडिट कार्ड का गलत इस्तेमाल करके $17000 का घपला किया था.

इसके बाद उसने एक मॉडल के तौर पर करियर बनाना चाहा लेकिन वह कभी सफल नहीं हो पाया. फिर एक सेक्स वर्कर के तौर पर काम करने लगा, साथ ही साथ लुका अपनी ही कई वेबसाइट बनाता था, दर्जनों फेसबुक पेज बनाता था और अपनी अलग- अलग तरह की तस्वीरें डालकर उन्हें वायरल करने की कोशिश करता था. लुका का असली मकसद खुद को फेमस आना था.

इसे क्लिक कर पढ़ें... देखें ये वेब सीरीज़, आपको बना सकती हैं अमेरिका का एक्सपर्ट

खुद को फेमस करने की कोशिश में लुका ने साल 2010 से कुछ अजीब वीडियो बनाने शुरू किए. उसने दो बिल्लियों को एक पॉलिथीन में बंद कर उनकी सांस रोक कर मार देने का वीडियो डाला. तो इंटरनेट पर इसकी चर्चा होने लगी और कुछ लोगों ने इसको एक वेबसाइट पर देखा.

Advertisement

लुका मैगनोटा

उसकी तरफ से ऐसे कई सारे वीडियो बनाए गए जिसमें बिल्लियों को या अन्य किसी जानवर को नुकसान पहुंचाया गया था. लेकिन हद तो तब हो गई जब साल 2012 में लुका ने चीन के एक स्टूडेंट लिन जून को जान से मार दिया. उसने इसका भी वीडियो बनाया और इंटरनेट पर डाल दिया जिसके बाद कनाडा पुलिस तो उसकी तलाश शुरू की और 2012 के आखिर तक उसे गिरफ्तार कर लिया गया था.

कैसे पकड़ा गया था लुका?

जब लुका ने बिल्लियों को मारने की वीडियो बनाने शुरू किए तो इंटरनेट पर एक महिला ने उसे देखा. उसके बाद उसने फेसबुक पर इसे पोस्ट किया और फिर कुछ लोगों ने उस पर कमेंट करना शुरू कर दिया. उसी के बाद उन सभी लोगों ने मिलकर एक ग्रुप बनाया, जिसके जरिए उसकी तलाश की, जब लोगों का लोकेशन पता लगा तो उन्होंने उसे ट्रैक करना शुरू कर दिया और उसके बाद अंत में पुलिस को उसकी जानकारी दी.

एली कोहेन: वो जासूस जिसके दम पर इजरायल ने 6 दिन में 5 देशों को हरा दिया

जब लुका को पता लगा कि वह ऐसे वीडियो बनाकर फेमस होने लगा है तो वह लगातार कई देशों के दौरे कर रहा था और साइबर कैफे के जरिए अपने बारे में खबरों को पढ़ रहा था. यूरोप में लुका एक दुकान में जब कंप्यूटर इस्तेमाल कर अपने बारे में ही खबर पढ़ रहा था तब पुलिस ने छापा मारकर उसे गिरफ्तार कर लिया. साल 2014 में लुका को उम्र कैद की सजा सुनाई गई. साल 2017 में लुका ने जेल में ही एक साथी कैदी से शादी कर ली. करीब 20 साल के बाद लुका कोई पैरोल ले पाने के काबिल होगा. 

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement