Advertisement

ये हॉलीवुड एक्टर बनने वाला है 9वें बच्चे का बाप, खबर सुन यूजर्स बोले- रुक जा भाई

निक कैनन ने मॉडल ब्रिटनी बेल के साथ एक मोंटाज वीडियो शेयर किया है. इसमें दोनों को रोमांटिक पोज करते देखा जा सकता है. ब्रिटनी न्यूड होकर अपने बेबी बंप को फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं. वहीं निक उनके गले लगते और रोमांटिक होते दिखाई दे रहे हैं. ब्रिटनी, निक के नौवें बच्चे की मां बनेंगी.

निक कैनन, ब्रिटनी बेल निक कैनन, ब्रिटनी बेल
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 26 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 11:06 AM IST

हॉलीवुड एक्टर और कॉमेडियन निक कैनन की जिंदगी में एक और बच्चा आने वाला है. इस बात का खुलासा खुद एक्टर ने सोशल मीडिया पर किया है. 41 साल के निक का यह 9वां बच्चा है. मॉडल ब्रिटनी बेल के साथ ये निक कैनन का तीसरा बच्चा है. एक्टर ने इंस्टाग्राम पर ब्रिटनी के मैटरनिटी फोटोशूट के वीडियो को शेयर किया है. 

Advertisement

9वें बच्चे के पिता बनने वाले हैं निक

इस मोंटाज वीडियो में निक कैनन और मॉडल ब्रिटनी बेल को रोमांटिक पोज करते देखा जा सकता है. ब्रिटनी न्यूड होकर अपने बेबी बंप को फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं. वहीं निक उनके गले लगते और रोमांटिक होते दिखाई दे रहे हैं. इसी वीडियो में ब्रिटनी बेल और निक कैनन को अपने बाकी दो बच्चों के साथ पोज करते हुए भी देखा जा सकता है. 

निक और ब्रिटनी के साथ में दो बच्चे हैं. एक 5 साल का बेटा, जिसका नाम है गोल्डन सैगन. और एक 19 महीने की बेटी है, जिसका नाम पावरफुल क्वीन है. वीडियो को शेयर करते हुए एक्टर ने कैप्शन लिखा, 'समय रुक गया और यह हो गया.' 

इस खबर के सामने आने के बाद से फैंस और सोशल मीडिया यूजर्स के बीच काफी हैरानी है. कई यूजर्स निक का मजाक उड़ा रहे हैं तो कई का कहना है कि एक्टर को अब रुक जाना चाहिए. एक यूजर ने लिखा, 'रुक भी जा भाई.' दूसरे ने लिखा, 'अगर इन्हें अपने सारे बच्चों को पढ़ाना है तो एक पूरा स्कूल किराए पर लेना पड़ेगा.' तीसरे ने लिखा, 'भाई ने पूरा शहर ही बना डाला है.' एक और यूजर ने लिखा, 'इस आदमी की कोई नसबंदी (vasectomy) करवाओ.' एक यूजर ने लिखा, 'ये अजीब है. ये सही में अब हर हफ्ते हो रहा है. रुक जा निक.' एक और अन्य यूजर ने लिखा, 'ये जानबूझ कर ऐसा कर रहा है. ये फनी बात नहीं है.' 

Advertisement

इन सेलेब्स के साथ पहले हुए बच्चे

गोल्डन और पावरफुल के अलावा निक कैनन के और भी कई बच्चे और अलग-अलग पार्टनर्स हैं. एक्स वाइफ और सिंगर Mariah Carey के साथ निक कैनन को ट्विन बच्चे, एक बेटा और एक बेटी हैं. 11 साल के इन बच्चों का नाम मुनरो और मोरक्कन है. इस साल जुलाई में निक ने मॉडल Bre Tiesi के साथ एक बेटे का स्वागत किया है. इस बच्चे का नाम कपल ने लेजेंडरी लव कैनन रखा है.

फेमस डीजे और प्रेजेंटर एबी दे ला रोजा (Abby De La Rosa) के साथ निक कैनन के ट्विन बच्चे हैं. 13 महीने के इन बच्चों के नाम जिओन (Zion) और जिलियन (Zillion) है. एबी इन दिनों अपने तीसरे बच्चे के साथ प्रेग्नेंट हैं. सिंगर अलिसा स्कॉट (Alyssa Scott) के साथ भी निक का एक बेटा था, जिसका नाम जेन (Zen) था. 2021 में पांच महीने की उम्र में जेन का ब्रेन कैंसर से निधन हो गया था.

पिता बनने के बाद उत्साहित निक

2021 के अंत तक आते-आते निक कैनन ने कहा था कि वह कुछ समय के लिए ब्रह्मचर्य अपना रहे हैं. इसके बाद जनवरी 2022 में उन्होंने ऐलान किया कि वह मॉडल Bre Tiesi के साथ बेटे के पिता बनने जा रहे हैं. जून 2022 में रेडियो पर्सनालिटी एंजेला यी के पॉडकास्ट 'लिप सर्विस' में कैनन ने हिंट दिया था कि इस साल उनके और बच्चे होने वाले हैं. उन्होंने कहा था, 'जब आप कहते हैं कि बच्चा आने वाला है, तो कितने बच्चों की बात होती है? इसे ऐसे मान लीजिए कि स्टोर्क रास्ते में है.'

Advertisement

पीपल मैगजीन के साथ मई में पिता बनने को लेकर निक कैनन ने बातचीत की थी. उन्होंने कहा था कि वह पिता बनकर बेहद खुश हैं. वह बोले, 'मैं एक पिता के रूप में रोज उत्साह के साथ उठता हूं. मैं अपने सभी बच्चों को लेकर उत्साहित हूं. हर चीज को लेकर. उन्हें पहली क्लास में सिटीजन ऑफ द मंथ अवॉर्ड मिलने से लेकर नए बच्चों के पैदा होने तक, मैं उत्साहित हूं.' 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement