Advertisement

इस दिन होगी ऑस्कर 2025 नॉमिनेशन की घोषणा, लॉस एंजेलिस में हुई तबाही के बाद हुआ बदलाव

पिछले दिनों खबर थी कि लॉस एंजेलिस में लगी आग के कारण कई सारे फिल्म के प्रीमियर, अवॉर्ड शोज और लाइव इवेंट्स पोस्टपोन किए गए हैं. 17 जनवरी को ऑस्कर्स 2025 के नॉमिनेशन की घोषणा होनी थी, जिसे 19 जनवरी तक पोस्टपोन किया गया था. अब इसकी घोषणा 23 जनवरी को होगी.

ऑस्कर नॉमिनेशन की घोषणा फिर हुई पोस्टपोन ऑस्कर नॉमिनेशन की घोषणा फिर हुई पोस्टपोन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 14 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 5:00 PM IST

अमेरिका के लॉस एंजेलिस शहर में इन दिनों आग से तबाही का मंजर हर तरफ देखने को म‍िल रहा है. हर तरफ आग के कारण अफरा-तफरी मची हुई है. हॉलीवुड का हब कहे जाने वाला ये शहर कई सारे टॉप हॉलीवुड सेलेब्रिटी का घर भी है. ऐसे में आग ने अरबों का नुकसान अब तक हो चुका है. इस घटना का असर ऑस्कर अवॉर्ड पर भी हुआ. 

Advertisement

पिछले दिनों खबर थी कि इस आग के कारण कई फिल्म प्रीमियर, अवॉर्ड शोज और लाइव इवेंट्स पोस्टपोन किए गए हैं. 17 जनवरी को ऑस्कर्स 2025 के नॉमिनेशन की घोषणा होनी थी, जिसे 19 जनवरी तक पोस्टपोन किया गया था. 

फिर टली ऑस्कर 2025 नॉमिनेशन्स की घोषणा

अब ऑस्कर अकेडमी ने हाल ही में ये ऐलान किया है कि नॉमिनेशन की घोषणा 19 जनवरी नहीं, बल्की 23 जनवरी को होगी. अकेडमी के सीईओ बिल क्रेमर और प्रेसिडेंट जेनेट यांग ने इस आपदा को बढ़ते देख ये फैसला लिया है. उन्होंने इस फैसले पर अपना एक बयान भी दिया है- हम सभी इस आग के प्रभाव और उसके कारण हमारे समुदाय द्वारा अनुभव किए गए नुकसान से काफी निराश और हताश हैं. अकेडमी हमेशा से इंडस्ट्री की एक ऐसी फोर्स रही है जो सबके साथ एकजुट होकर खड़ी है और अब भी इस मुश्किल घड़ी में सहारा बनी हुई है.

Advertisement

'लॉस एंजेलिस शहर में फैल रही आग के कारण हमने ये फैसला किया है कि हम हमारी वोटिंग के समय को बढ़ाएंगे और नॉमिनेशन की घोषणा की तारीख को आगे तक के लिए पोस्टपोन करेंगे ताकि हमारे मेंबर्स को थोड़ा और समय मिल पाए. साथ ही, हम आने वाले कुछ हफ्तों में शहर के इंफ्रास्ट्रक्चर और बाकी जरूरतों की तरफ संवेदनशील होना चाहते हैं जिसके लिए हमने फैसला किया है कि हम आने वाले सभी इवेंट्स की तारीख में बदलाव करेंगे, जो हमें यकीन है कि हमारी इंडस्ट्री की तरफ से एक योगदान होगा.'

अकेडमी ने आगे कहा है कि वो एकजुट होकर इस आपदा में आगे आने के लिए तैयार हैं. और वो उन सभी फ्रंटलाइन वर्कर्स को सम्मानित करेंगे जिन्होंने इस आग में फंसे लोगों को बचाया. साथ ही अकेडमी ने ऑस्कर नॉमिनेशन पर डीटेल में भी अपडेट दी है. 

ऑस्कर के शेड्यूल में हुए ये बड़े बदलाव

1. ऑस्कर नॉमिनेशन की वोटिंग का समय 17 जनवरी को अमेरिकी समय अनुसार शाम 5 बजे तक बढ़ा दिया गया है. हालांकि पहले वोटिंग 8 जनवरी से 12 जनवरी तक होनी थी और फिर 17 जनवरी को इसकी घोषणा होनी थी.

2. ऑस्कर नॉमिनेशन की घोषणा 23 जनवरी को अमेरिकी समय अनुसार शाम 5 बजे को होगी, जिसे ऑनलाइन लाइव अनाउंस किया जाएगा. पहले इसे 17 जनवरी से 19 जनवरी तक टाला गया था. 

Advertisement

3. 'द ऑस्कर नॉमिनीज' इवेंट जो पहले 10 फरवरी को होना तय था, उसे इस साल के लिए स्थगित कर दिया गया है. 

4. 'द साइंटिफिट एंड टेक्नीकल अवॉर्ड्स' जो पहले 18 फरवरी को होने वाले थे, उसे भी कुछ समय के लिए पोस्टपोन किया गया है. इस इवेंट की नई डेट जल्द अनाउंस की जाएगी. 

अकेडमी ने कहा है कि इन सभी डेट्स में बदलाव अभी संभव हैं. वो स्थिति को देखते हुए इन इवेंट्स की शेड्यूलिंग पर फैसला लेंगे. इस साल 97वां ऑस्कर इवेंट हॉलीवुड के डॉल्बी थिएटर में ऑर्गनाइज किया जाएगा. इस इवेंट की तारीख 2 मार्च 2025 रखी गई है और ये अमेरिकी समय अनुसार शाम 4 बजे एबीसी चैनल पर स्ट्रीम होगा. 

भारत की ओर से ऑस्कर्स 2025 में छह फिल्मों की एंट्री हुई है. इस लिस्ट में बॉबी देओल की कंगुवा (तमिल), आदुजीविथम (द गोट लाइफ) (हिंदी), संतोष (हिंदी), स्वातंत्र्य वीर सावरकर (हिंदी), ऑल वी इमेजिन ऐज लाइट (मलयालम-हिंदी) और गर्ल्स विल बी गर्ल्स (हिंदी-अंग्रेजी) जैसी फिल्में शामिल हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement