
अमेरिका के लॉस एंजेलिस के जंगल इस समय भीषण आग के कारण झुलस रहे हैं. जिससे आसपास के इलाकों में इमरजेंसी जैसे हालात पैदा हो गए हैं. स्थिति इतनी गंभीर है कि हॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियां भी परेशान हैं. अब इस आपदा की वजह से कई सारे फिल्म प्रीमियर और अवॉर्ड सेरेमनी को भी पोस्टपोन या रद्द कर दिया गया है.
हॉलीवुड के बड़े-बड़े स्टूडियो और आयोजकों ने ये फैसला सुरक्षा और बढ़ते प्रदूषण को देखकर लिया है. हाल ही में कई सारी हॉलीवुड की फिल्में रिलीज होने वाली थीं जिनका प्रीमियर रद्द किया गया है.
जेनिफर लोपेज की 'अनस्टॉपेबल' समेत चार फिल्में हुईं पोस्टपोन
सिंगर-एक्टर जेनिफर लोपेज की आने वाली फिल्म 'अनस्टॉपेबल' का हॉलीवुड में ग्रैंड प्रीमियर होने वाला था. जो जंगलों में आग लगने के कारण अब रद्द कर दिया गया है. इसका कारण बढ़ते प्रदूषण और खराब हवा को बताया गया है. इस हफ्ते फिल्म का प्रीमियर रखा गया था. लेकिन अब फिल्म को ग्लोबल प्लेटफॉर्म अमेजॉन प्राइम वीडियो पर 16 जनवरी को रिलीज किया जाएगा जिसकी जानकारी फिल्म के प्रोड्यूसर्स ने दी. ये फिल्म एक कुश्ती के प्लेयर की बायोपिक है जो एक पैर के बिना पैदा होने के बावजूद आगे जाकर चैम्पियन बना.
इसके अलावा यूनिवर्सल स्टूडियोज की फिल्म 'वुल्फ मैन', पैरामाउंट पिक्चर्स की 'बेटर मैन' और मैक्स स्टूडियोज की 'द पिट' के प्रीमियर को भी पोस्टपोन किया गया है. फिल्म प्रीमियर के अलावा कई सारे लाइव अवॉर्ड फंक्शन भी टाले गए. स्क्रीन एक्टर्स गिल्ड अवॉर्ड्स के नॉमिनेशन भी जहां पहले एक लाइव इवेंट में किए जाने वाले थे, उन्हें अब ऑनलाइन प्रेस रिलीज और वेबसाइट के जरिए किया जाएगा.
आग के कारण ऑस्कर्स के नॉमिनेशन भी टाले गए
वहीं 'क्रिटिक्स चॉइस अवॉर्ड्स', 'द बाफ्टा टी पार्टी' और 'द एएफआई अवॉर्ड्स' जैसी अवॉर्ड सेरेमनी भी इस आग से प्रभावित हुई हैं. कई सारे लाइव इवेंट्स जैसे Meta Quest promotional event with Jane Fonda, The American Cinematheque Tribute to the Crafts और A Complete Unknown सीरीज की भी स्क्रीनिंग टाली गई है. ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन की घोषणा भी 17 जनवरी से बदलकर 19 जनवरी की गई है.
लॉस एंजेलिस में हुआ ये हादसा हॉलीवुड इंडस्ट्री के लिए एक बहुत अहम समय पर आया है. इस समय अक्सर हॉलीवुड में बड़े-बड़े अवॉर्ड सेरेमनी को आयोजित किया जाता है. हाल ही में गोल्डन ग्लोब्स अवॉर्ड सेरेमनी भी हुई थी. और अब, बहुत जल्द ऑस्कर्स भी 2 मार्च, 2025 को आयोजित किया जाएगा. ऐसी स्थिति में हॉलीवुड स्टूडियोज और आयोजक आखिर क्या फैसला लेते हैं ये देखने वाली बात होगी.
भारत की ओर से ऑस्कर्स 2025 में छह फिल्मों की एंट्री हुई है. इस लिस्ट में बॉबी देओल की कंगुवा (तमिल), आदुजीविथम (द गोट लाइफ) (हिंदी), संतोष (हिंदी), स्वातंत्र्य वीर सावरकर (हिंदी), ऑल वी इमेजिन ऐज लाइट (मलयालम-हिंदी) और गर्ल्स विल बी गर्ल्स (हिंदी-अंग्रेजी) जैसी फिल्में शामिल हैं.