Advertisement

प्रोड्यूसर Bradley Thomas की पत्नी ने किया सुसाइड, होटल की बालकनी से कूदकर दी जान

खबर के मुताबिक, प्रोड्यूसर ब्रैडली थॉमस और इजाबेल ने साल 2018 में शादी की थी. उनके दो बच्चे भी थे. अधिकारियों का कहना है कि घटना की जगह से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है. इजाबेल की मौत के मामले की जांच मेडिकल एग्जामिनर अधिकारी कर रहे हैं. 

प्रोड्यूसर ब्रैडली थॉमस और इजाबेल प्रोड्यूसर ब्रैडली थॉमस और इजाबेल
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 02 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 4:54 PM IST

हॉलीवुड के टॉप एक्टर्स में से एक लियोनार्डो डिकैप्रियो की फिल्म 'किलर्स ऑफ द फ्लावर मून' के मेकर्स की तरफ से एक शॉकिंग खबर सामने आई है. इस फिल्म के प्रोड्यूसर ब्रैडली थॉमस की पत्नी इजाबेल ने खुदकुशी कर ली है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, 39 साल की इजाबेल ने लॉस एंजलिस के एक होटल में 29 जनवरी को आत्महत्या की थी.

Advertisement

होटल की बालकनी से कूदकर दी जान

लॉस एंजलिस काउंटी मेडिकल एग्जामिनर अधिकारियों ने अपने ऑनलाइन रिकॉर्ड में बताया है कि इजाबेल की मौत खुदकुशी से हुई है. उनके शरीर पर कई चोटों के निशान मिले हैं, जिन्हें उनकी मौत का कारण माना जा रहा है. कानून प्रशासन अधिकारियों के मुताबिक, इजाबेल थॉमस वेस्ट लॉस एंजलिस के होटल एंजलेनो की बालकनी से सोमवार की रात कूद गई थीं. जब मेडिकल टीम मौके पर पहुंची तब तक उनकी मौत हो चुकी थी.

TMZ की खबर के मुताबिक, प्रोड्यूसर ब्रैडली थॉमस और इजाबेल ने साल 2018 में शादी की थी. उनके दो बच्चे भी थे. अधिकारियों का कहना है कि घटना की जगह से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है. इजाबेल की मौत के मामले की जांच मेडिकल एग्जामिनर अधिकारी कर रहे हैं.

Advertisement

ब्रैडली थॉमस की बात करें तो हॉलीवुड के फेमस डायरेक्टर Martin Scorsese की फिल्म 'किलर्स ऑफ द फ्लावर मून' के प्रोड्यूसरों में उनका भी नाम है. इस फिल्म को ऑस्कर अवॉर्ड्स 2024 में बेस्ट पिक्चर कैटेगरी में नॉमिनेशन मिला है. लियोनार्डो डिकैप्रियो और नेटिव अमेरिकन एक्ट्रेस लिली ग्लैडस्टोन स्टारर इस फिल्म ने ऑस्कर्स 2024 में कुल 10 कैटेगरी में नॉमिनेशन पाए हैं.

पार्टी में साथ दिखे थे ब्रैडली-इजाबेल

फिल्म 'देयर्स समथिंग अबाउट मेरी', 'शैलो हैल', 'हॉल पास' और 'द म्यूल' नाम की फिल्मों को भी ब्रैडली थॉमस ने प्रोड्यूस किया था. बीते सालों में ब्रैडली और इजाबेल को साथ में कई इवेंट्स और अवॉर्ड शोज के रेड कार्पेट पर साथ शिरकत करते देखा गया है. 13 जनवरी को अमेरिका के बेवर्ली हिल्स में हुई 2024 BAFTA Tea Party में भी दोनों साथ नजर आए थे.  

लियोनार्डो डिकैप्रियो की फिल्म 'किलर्स ऑफ द फ्लावर मून' की बात करें तो इस फिल्म कहानी Osage कम्यूनिटी के लोगों के बारे में है, जो अमीर लोगों की वजह से स्ट्रगल कर रहे हैं. फिल्म में मौली नाम की महिला अपनी कम्यूनिटी को तेल और लालच की वजह से शुरू हुए मर्डर से बचाने की कोशिश करती है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement