Advertisement

Oscar Nominations 2024: ओपनहाइमर को मिले 13 नॉमिनेशन, भारत में सेट ये फिल्म भी शामिल

हॉलीवुड के सबसे प्रतिष्ठित अवॉर्ड्स ऑस्कर्स ने इस साल की अपनी नॉमिनेशन लिस्ट का ऐलान कर दिया है. इस साल 96वें ऑस्कर अवॉर्ड्स होने वाले हैं. मंगलवार, 23 जनवरी को लाइव स्ट्रीम में एक्ट्रेस Zazie Beetz और Jack Quaid ने 23 कैटेगरी में नॉमिनेशन का ऐलान किया.

फिल्म ओपनहाइमर में किलियन मर्फी फिल्म ओपनहाइमर में किलियन मर्फी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 23 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 12:33 PM IST

Oscar Nominations 2024: हॉलीवुड के सबसे प्रतिष्ठित अवॉर्ड्स ऑस्कर्स ने इस साल की अपनी नॉमिनेशन लिस्ट का ऐलान कर दिया है. इस साल 96वें ऑस्कर अवॉर्ड्स होने वाले हैं. मंगलवार, 23 जनवरी को लाइव स्ट्रीम में एक्ट्रेस Zazie Beetz और Jack Quaid ने 23 कैटेगरी में नॉमिनेशन का ऐलान किया. इसमें लेजेंडरी डायरेक्टर क्रिस्टोफर नोलन की फिल्म 'ओपनहाइमर' लीड कर रही है. इस फिल्म को 13 कैटेगरी में नॉमिनेशन मिला है.

Advertisement

'ओपनहाइमर' के बाद दूसरे नंबर पर फिल्म 'पूअर थिंग्स' रही, जिसे 11 कैटेगरी में नॉमिनेशन मिला है. एक्टर लियोनार्डो डिकैप्रियो की 'किलर्स ऑफ द फ्लावर मून', 10 नॉमिनेशन के साथ तीसरे नंबर पर है. 'ओपनहाइमर' के साथ ही रिलीज हुई एक्ट्रेस मार्गो रॉबी की फिल्म 'बार्बी' को ऑस्कर 2024 में 8 नॉमिनेशन मिले हैं. ये 2023 की ब्लॉकबस्टर फिल्मों में से एक थी. लेकिन एक्ट्रेस मार्गो और फिल्म की डायरेक्टर ग्रेटा गर्विग को ऑस्कर्स में नॉमिनेशन नहीं मिला.

ऑस्कर्स 2024 में भारत की फिल्म '12वीं फेल' और हिना खान की फिल्म 'कन्ट्री ऑफ ब्लाइन्ड' को नॉमिनेशन मिलने की उम्मीद की जा रही थी. लेकिन डॉक्यूमेंट्री मूवी 'टू किल अ टाइगर' ने इसमें नॉमिनेशन पा लिया है. ये भारत के एक छोटे गांव पर आधारित डॉक्यूमेंट्री है, जिसे कनाडा में रहने वाली निशा पाहुजा ने बनाया है. निशा की परवरिश दिल्ली में हुई थी. उनकी इस डॉक्यूमेंट्री का प्रीमियर टोरोंटो फिल्म फेस्टिवल 2022 में हुआ था. इसे एम्प्लिफाइ वॉयसेज अवॉर्ड में बेस्ट कनेडियन फीचर फिल्म का अवॉर्ड भी मिला था. 

Advertisement

नॉमिनेशन लिस्ट पर डालें एक नजर: 

बेस्ट एक्टर 

ब्रैडली कूपर - माइस्ट्रो 

कोलमन डोमिंगो - रस्टिन 

पॉल जियामाटी - द होल्डओवर्स 

किलियन मर्फी - ओपनहाइमर

जेफ्री राइट - अमेरिकन फिक्शन 

बेस्ट एक्ट्रेस 

एनेट बेनिंग - Nyad 

लिली ग्लैडस्टोन - किलर्स ऑफ द फ्लावर मून 

सैंड्रा हलर - एनाटॉमी ऑफ अ फॉल 

केरी मुलिगन - माइस्ट्रो 

एमा स्टोन - पूअर थिंग्स 

बेस्ट डायरेक्टर

जोनाथन ग्लेजर - द जोन ऑफ इंटेरेस्ट 

Yorgos Lanthimos - पूअर थिंग्स 

क्रिस्टोफर नोलन - ओपनहाइमर

Martin Scorsese - किलर्स ऑफ द फ्लावर मून 

Justine Triet - एनाटॉमी ऑफ अ फॉल

बेस्ट पिक्चर 

अमेरिकन फिक्शन 

एनाटॉमी ऑफ अ फॉल 

बार्बी 

द होल्डओवर्स 

किलर्स ऑफ द फ्लावर मून 

माइस्ट्रो 

ओपनहाइमर

पास्ट लाइव्स 

पूअर थिंग्स 

द जोन ऑफ इंटेरेस्ट

एक्टर इन सपोर्टिंग रोल

स्टर्लिंग के ब्राउन - अमेरिकन फिक्शन 

रॉबर्ट डी नीरो - किलर्स ऑफ द फ्लावर मून 

रॉबर्ट डाउनी जूनियर - ओपनहाइमर

रायन गोसलिंग - बार्बी 

मार्क रफलो - पूअर थिंग्स 

एक्ट्रेस इन सपोर्टिंग रोल

एमिली ब्लंट - ओपनहाइमर

डेनियल ब्रूकस - द कलर पर्पल

अमेरिका फरेरा - बार्बी

जोडी फोस्टर - Nyad   

Da’Vine Joy Randolph - द होल्डओवर्स 

अडाप्टेड स्क्रीनप्ले

अमेरिकन फिक्शन - कोर्ड जफरसन

बार्बी - ग्रेटा गर्विग और नोआह बोम्बाच

ओपनहाइमर - क्रिस्टोफर नोलन 

पूअर थिंग्स - टोनी मक्नारा 

द जोन ऑफ इंटेरेस्ट - जोनाथन ग्लेजर

Advertisement

ओरिजिनल स्क्रीनप्ले

एनाटॉमी ऑफ अ फॉल - Justine Triet और आर्थर हरारी

द होल्डओवर्स - डेविड हेमिंगसन 

माइस्ट्रो - ब्रैडली कूपर और जॉश सिंगर 

मे डिसेंबर - सैमी बुर्च और एलेक्स मैकेनिक  

पास्ट लाइव्स - सिलीन सॉन्ग

सिनेमेटोग्राफी 

El Conde - Edward Lachman

किलर्स ऑफ द फ्लावर मून - Rodrigo Prieto

माइस्ट्रो - Matthew Libatique

ओपनहाइमर - Hoyte van Hoytema

पूअर थिंग्स - रॉबी रायन

इंटरनेशनल फीचर फिल्म

Io Capitano (इटली)  

परफेक्ट डेज (जापान)  

सोसाइटी ऑफ स्नो (स्पेन)  

द टीचर्स लाउन्ज (जर्मनी) 

द जोन ऑफ इंटेरेस्ट (यूनाइटेड किंगडम) 

डॉक्यूमेंट्री फीचर फिल्म

बॉबी वाइन: द पीपल्स प्रेसीडेंट - Moses Bwayo, क्रिस्टोफर शार्प और जॉन बैटसेक 

द एटर्नल मेमोरी

फोर डॉटर्स - Kaouther Ben Hania और Nadim Cheikhrouha

टू किल अ टाइगर - निशा पाहुजा, Cornelia Principe और David Oppenheim

20 डेज इन मारियुपोल - Mstyslav Chernov, Michelle Mizner और Raney Aronson-Rath

81 साल के डायरेक्टर Martin Scorsese अपनी फफईलम 'किलर्स ऑफ द फ्लावर मून' के लिए नॉमिनेट हुए हैं. इसी के साथ वो ऑस्कर्स के इतिहास के सबसे बुजुर्ग डायरेक्टर नॉमिनी बन गए हैं. इसमें भारत की फिल्म '12वीं फेल' और हिना खान की फिल्म 'कन्ट्री ऑफ ब्लाइन्ड' को ऑस्कर्स में इस साल नॉमिनेशन मिलने की उम्मीद की जा रही थी. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. ऑस्कर अवॉर्ड्स 2024, 10 मार्च को स्ट्रीम होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement