
दुनियाभर के सिनेमा फैंस ऑस्कर अवॉर्ड्स 2021 का इंतजार कर रहे हैं. 93वें अकैडेमी अवॉर्ड्स यानी ऑस्कर्स के नॉमिनेशन का ऐलान 15 मार्च को हुआ था. इस साल ऑस्कर्स के नॉमिनेशंस का ऐलान प्रियंका चोपड़ा और उनके पति निक जोनस ने किया था. इस बड़े इवेंट के चर्चे चारों तरफ हो रहे हैं.
ऑस्कर्स 2021 ने अभी से ही इतिहास रचना शुरू कर दिया है. इस साल फिल्ममेकर Chloe Zhao को अपनी फिल्म नोमैडलैंड के लिए बेस्ट डायरेक्टर की केटेगरी में नॉमिनेशन मिला है. Chloe Zhao इस केटेगरी में नॉमिनेट होने वाली पहली चीनी महिला और पहली वुमन ऑफ कलर हैं.
इसके अलावा फिल्म मीनारी के एक्टर Steven Yeun पहले एशियन अमेरिकन एक्टर हैं, जिन्हें बेस्ट एक्टर की कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया है. वहीं फिल्म साउंड ऑफ मेटल के लिए एक्टर रिज अहमद को भी बेस्ट एक्टर के अवॉर्ड के लिए नॉमिनेशन मिला है. वह इस केटेगरी में नॉमिनेट होने वाले पहली मुस्लिम परफॉर्मर हैं.
प्रियंका चोपड़ा की फिल्म भी है नॉमिनेट
सभी को इस साल के विनर्स का नाम जानने की बेसब्री है. नेटफ्लिक्स को कुल 36 ऑस्कर नॉमिनेशंस इस साल मिले हैं, जो कि इस साल किसी भी डिस्ट्रीब्यूटर के लिए सबसे ज्यादा है. गैरी ओल्डमैन की फिल्म मैंक को कुल 10 केटेगरी में नॉमिनेशन मिला है. साथ ही प्रियंका चोपड़ा की फिल्म द व्हाइट टाइगर भी बेस्ट अडैप्टेड स्क्रीनप्ले की केटेगरी में नॉमिनेटेड है.
ऑस्कर अवॉर्ड्स के शुरू होने से पहले आइए आपको बताएं कब, कहां और कैसे आप इस अवॉर्ड शो को देख सकते हैं:
कब देख पाएंगे ऑस्कर्स?
ऑस्कर अवॉर्ड्स का आयोजन विदेश में रविवार, 25 अप्रैल की शाम हो रहा है. ऐसे में भारत के दर्शक इस अवॉर्ड सेरेमनी को सोमवार, 26 अप्रैल को सुबह 5.30 बजे देख सकते हैं. सेरेमनी सुबह 5.30 बजे से शुरू होगी और इसका अंत सुबह 8.30 पर होगा.
कहां देख सकते हैं ऑस्कर्स 2021?
यूं तो ऑस्कर्स 2021 एक इन-पर्सन इवेंट होने वाला है, लेकिन आप इसे लाइव स्ट्रीम पर देख पाएंगे. कोरोना वायरस महामारी को ध्यान में रखते हुए ऑस्कर अवॉर्ड्स को दर्शकों के लिए ऑनलाइन लाइव स्ट्रीम करने का फैसला किया गया है. आप इस सेरेमनी को Oscar.com पर या फिर ऑस्कर्स के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं.
इसके अलावा द अकैडेमी के सभी सोशल मीडिया हैंडल्स पर भी सेरेमनी को स्ट्रीम किया जाएगा. डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर भी सेरेमनी को देखा जा सकता है. भारत में ऑस्कर्स अवॉर्ड्स की सेरेमनी को रात 8.30 पर री-टेलीकास्ट भी किया जाएगा. आप इसे स्टार वर्ल्ड और स्टार मूवीज चैनल पर देख पाएंगे.
ये स्टार्स देंगे अवॉर्ड्स
93वें अकैडेमी अवॉर्ड्स को हॉलीवुड स्टार्स जैसे Halle Berry, Harrison Ford, Reese Witherspoon, Angela Bassett, Bong Joon Ho, Don Cheadle, Bryan Cranston, Regina King, Marlee Matlin, Rita Moreno और Zendaya प्रेजेंट करने वाले हैं.
साल 2002 से ऑस्कर अवॉर्ड्स का आयोजन हॉलीवुड बुलेवार्ड के Dolby Theatre में होता आया है. हालांकि अब पहली बार ये सेरेमनी लॉस एंजलिस के आइकॉनिक Union Station में होगी. इस हॉल में सेरेमनी में नॉमिनेट हुए स्टार्स, मेहमानों और प्रेसेंटर्स के अलावा किसी को जाने की इजाजत नहीं होगी.