Advertisement

Oscars 2023: नाटू-नाटू पर लाइव परफॉरमेंस, दीपिका पादुकोण मचाएंगी धमाल, कब, कहां, कैसे देख सकते हैं ऑस्कर 2023?

95वें ऑस्कर अवॉर्ड्स में सिंगर काल भैरव और राहुल सिप्लिगंज में नाटू नाटू गाना लाइव परफॉर्म करने वाले हैं. दीपिका पादुकोण इस सेरेमनी में बतौर प्रेजेंटर नजर आएंगी. लेकिन सभी के मन में जो सवाल है वो ये कि आखिर ऑस्कर 2023 को लाइव देखा कैसे और कहां जा सकता है? आइए हम आपको बताते हैं.

ऑस्कर 2023 की ट्रॉफी ऑस्कर 2023 की ट्रॉफी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 12 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 12:11 AM IST

एक बार फिर हॉलीवुड के सबसे बड़े और फेमस ऑस्कर अवॉर्ड्स वापस आ गए हैं. हॉलीवुड के साथ-साथ दुनियाभर की बेहतरीन फिल्मों को सम्मानित करने वाली ये सेरेमनी 13 मार्च को होने जा रही है. 95वें अकैडेमी अवॉर्ड शो यानी ऑस्कर्स में बॉलीवुड की कई फिल्मों को नॉमिनेशन मिला है. इसमें RRR का गाना नाटू नाटू, डॉक्यूमेंट्री ऑल दैट ब्रीद्स और शॉर्ट डॉक्यूमेंट्री द एलीफेंट व्हिसपरर्स को नॉमिनेट किया गया है. ऐसे में भारतीय फैंस के लिए इस साल की ऑस्कर अवॉर्ड्स सेरेमनी काफी रोमांचक होने वाली है.

Advertisement

ऑस्कर 2023 को देखने का मन तो बहुत से भारतीय दर्शकों का है. इस बार 95वें ऑस्कर अवॉर्ड्स में सिंगर काल भैरव और राहुल सिप्लिगंज में लाइव परफॉर्म करने वाले हैं. दीपिका पादुकोण इस सेरेमनी में बतौर प्रेजेंटर नजर आएंगी. लेकिन सभी के मन में जो सवाल है वो ये कि आखिर ऑस्कर 2023 को लाइव देखा कब, कैसे और कहां जा सकता है? अगर आपके मन में भी ये सवाल है तो आइए हम आपको बताते हैं.

कितने बजे शुरू होगा ऑस्कर 2023?

ऑस्कर 2023, रविवार 12 मार्च की रात अमेरिका के लॉस एंजलिस स्थित डोलबी थिएटर में होने वाला है. अमेरिका और भारत के बीच टाइम डिफरेंस के चलते भारत में इसके टेलिकास्ट होने का समय 13 मार्च, सुबह 5.30 बजे है.

कहां देखें 95वीं ऑस्कर सेरेमनी?

95वें अकैडेमी अवॉर्ड्स को आप ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम कर सकते हैं. इसके अलावा आप इसे यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर देख पाएंगे. इसके अलावा इस अवॉर्ड शो को हुलु लाइव टीवी, डायरेक्ट टीवी, फुबो टीवी और एटी&टी टीवी पर भी देखा जा सकता है. हालांकि इनमें से कुछ पर आपको सेरेमनी देखने के लिए पैसे देने पड़ सकते हैं.

Advertisement

इन फिल्मों को मिला नॉमिनेशन

95वें ऑस्कर अवॉर्ड्स में डायरेक्टर एसएस राजमौली की फिल्म RRR के गाने नाटू नाटू को बेस्ट ऑरिजिनल सॉन्ग कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया है. हॉलीवुड फिल्म टेल इट लाइक अ वुमन का गाना अप्लॉज, टॉप गन मेवरिक का गाना होल्ड माय हैंड, ब्लैक पैन्थर वकांडा फॉरएवर का गाना लिफ्ट मी अप और एव्रीथिंग एवरीव्हेयर ऑल एट वन्स का गाना दिस इज अ लाइफ भी इस कैटेगरी में नॉमिनेटेड है.

बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फीचर कैटेगरी में भारत की ऑल दैट ब्रीद्स फिल्म को नॉमिनेशन मिला है. डायरेक्टर शौनक सेन ने इस फिल्म को बनाया है. इसके अलावा प्रोड्यूसर गुणीत मोंगा की शॉर्ट फिल्म द एलीफेंट व्हिसपरर्स को बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट की कैटेगरी में नॉमिनेशन मिला है. जैकलीन फर्नांडिस की हॉलीवुड फिल्म टेल इट लाइक अ वुमन को भी ऑस्कर की दौड़ में शामिल है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement